Kangana Ranaut: सोशल मीडिया पर मुखर होकर अपनी बात रखने में माहिर कंगना रनौत कई हिट फिल्मों में भी नजर आ चुकी है जहां उनकी अदाकारी को लोग खूब पसंद भी करते हैं। इस सब के बीच हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद बनी Kangana Ranaut राजनीति में भी काफी एक्टिव है और वह अक्सर चर्चा में होती है। हालांकि उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां हिमाचल प्रदेश के मंडी में बाढ़ ग्रसित क्षेत्र का दौरा करने वह पहुंची। इस दौरान वहां मौजूद एक महिला ने उनकी फजीहत कर दी। सोशल मीडिया पर Video Viral हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कैबिनेट को लेकर भी कंगना रनौत ने कुछ ऐसा कह दिया जिस पर लोगों के बीच बवाल मचा हुआ है।
Kangana Ranaut पर महिला ने खुलेआम उठाए सवाल
Priya Singh X चैनल से इस Viral Video को शेयर किया गया है जहां यह लिखा गया कि कंगना रनौत पर गजब भड़की महिला बोली पहले नहीं आ सकते थे क्या यहां फोटो खिंचवाने आई हो? दरअसल बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में Kangana Ranaut का लेट पहुंचना उस महिला को गंवारा नहीं लगा और वह यह कहने लगी कि पहले नहीं आ सकते थे क्या। यहां फोटो खिंचवाने आई हो और चल दोगी। इतने में कंगना रनौत कुछ बोल नहीं पाती और वह पसीने पोछती हुई नजर आई। लोगों की भीड़ के बीच कंगना का यह वीडियो चर्चा में है।
कैबिनेट को लेकर ये बोल हंस पड़ी कंगना रनौत
दूसरी तरफ एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है जहां बाढ़ पीड़ित लोगों से मिलने के बाद Kangana Ranaut ठहाके लगाकर हंसती हुई दिखी। वह कहती है, “जो यह डिजास्टर रिलीफ हो गया, डिजास्टर का काम हो गया वह मेरे पास कोई कैबिनेट तो है नहीं मेरे पास मेरे दो भाई हैं जो साथ-साथ चलते रहते हैं। यही मेरा कैबिनेट है यह दो है।”इस दौरान वह ठहाके लगाकर हंसने लगती है। लोगों को यह बात पसंद नहीं आई है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। यूजर्स का कहना है कि इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो चुकी है और कंगना का यह रिएक्शन चौंकाने वाला है।