Home मनोरंजन पाकिस्तान संग तनातनी के बीच इस सॉन्ग पर मोर के साथ थिरकती...

पाकिस्तान संग तनातनी के बीच इस सॉन्ग पर मोर के साथ थिरकती दिखी Kangana Ranaut, शरारती अंदाज को देख क्यों हेटर्स को मिला मौका

Kangana Ranaut: मोर के साथ डांस करती दिखी कंगना रनौत, पाकिस्तानी गाने का इस्तेमाल कर फंसी एक्ट्रेस, यूजर्स उठा रहे हैं सवाल। सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है वायरल जो वाकई काफी खास है और एक्ट्रेस के चाहने वालों के लिए स्पेशल है।

0
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Kangana Ranaut

Kangana Ranaut: मोर के साथ मस्त मगन होकर नाच रही कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस जहां उनकी खूबसूरती के दीवाने हो रहे हैं और उनका प्रकृति प्यार देखकर खुश होते हुए नजर आए। दूसरी तरफ कुछ यूजर्स इस बात को गौर कर गए कि Kangana Ranaut ने Pakistani Song का इस्तेमाल किया है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स बात बनाने में पीछे नहीं है। इस सब के बीच आइए जानते हैं क्या है वीडियो में।

जिंदगी को लेकर कंगना रनौत ने कहीं ये बात

Kangana Ranaut ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “जिंदा रहने के लिए सिर्फ एक चीज जरूरी है और वह है जिंदगी। आशा है कि हम सिर्फ जिएंगे ही नहीं बल्कि जिंदा और जिंदादिली भी बनें रहेंगे।”

Video में कंगना रनौत का दिखा शरारती अंदाज

वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि कैसे Kangana Ranaut मोर को देखते ही डांस करने लगती है। यह वीडियो जयपुर का बताया जा रहा है जहां आप देख सकते हैं कि पाकिस्तानी सॉन्ग Ranjheya Ve जो Zain Zohaib अपनी आवाज दी है बैकग्राउंड में सेट करती हुई नजर आई है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि पहले वह मोर के साथ डांस कर रही होती है और उसके बाद बगीचे में जाकर आम तोड़ती नजर आती है। कंगना रनौत मोर के साथ थिरकती है और अलग-अलग पल को एंजॉय कर रही होती है।

Kangana Ranaut के वीडियो पर यूजर्स ने उठाए सवाल

कंगना रनौत इस वीडियो में ग्रीन साड़ी, गॉगल्स में सिंपलीसिटी और खूबसूरती से लोगों का तो दिल जीत गई लेकिन कुछ यूजर्स ने इस बात पर गौर कर लिया कि इसमें Pakistani Song का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में एक हेटर में उन्हें ताना मारते हुए लिखा, “इस पाकिस्तानी सॉन्ग के जरिए कंगना का पाकिस्तान के प्रति शांति का इशारा देखना अच्छा लगा।”तो वही इसका जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा, “वह पाकिस्तानी गाना चुनकर पाकिस्तान की जीत का जश्न मना रही है झंडा तो पाकिस्तान का उठा नहीं सकती।” हालांकि इस सबके बीच यूजर्स जो Kangana Ranaut को पसंद करते हैं वह इस वीडियो को लाइक कर रहे हैं।

Exit mobile version