Bigg Boss 18 के घर में हालात हर दिन बद से बद्तर होते होते जा रहे है। जैसे जैसे शो आगे बढ़ रहा है घरवालों के बीच ट्रॉफी जीतने की होर बढ़ती ही जा रही है। इसी बीच बॉलीवुड की क्वीन Kangana Ranaut की एंट्री बिग बॉस 18 के घर में होती है। घरवालों के बीच कंगना रनौत द्वारा लगाई गई Emergency का भी कोई असर नही होता है। टास्क के दौरान Karanveer Mehra और रजत दलाल एक दूसरे से उलझते नज़र आते है। इमरजेंसी टास्क के दौरान करणवीर मेहरा Rajat Dalal की दाढ़ी पर हमला बोल देते है। जिसका नतीजा हालात और भी खराब हो जाती है।
Bigg Boss 18 के घर में घरवालों के छक्के छुड़ाने आ गई है kangana ranaut?
दरअसल बिग बॉस 18 के घर से शो का नया प्रोमो आया है। वीडियो में बिग बॉस द्वारा घरवालों को Emergency टास्क दिया जाता है। टास्क के दौरान घरवालें एक दूसरे को टॉर्चर करते नज़र आते है। टास्क के दौरान Karanveer Mehra और रजत दलाल के बीच कहा सूनी हो जाती है।
Watch This Video
जानकारी के लिए बता के कि Bigg Boss 18 के घर में टास्क के दौरान करणवीर मेहरा Rajat Dalal की दाढ़ी काट देते है। जिसके जवाब में रजत दलाल भी उनके ऊपर गंदा पानी फेंक देते है। उसके बाद रजत जब करणवीर के बाल काटने जाते है तो करणवीर ये कहते हुए सुनाई देते है कि तेरे जैसे 4 को मै अपने आगे पीछे रखता हुँ। इसके बाद घर में Kangana Ranaut की आवाज सुनाई देती है। कंगना रनौत कहती है कि अब घर में लगेगी मेरी इमरजेंसी और चलेगी मेरी डिकटेटरशिप।
कंगना ने उड़ाए Karan और Rajat के होश
जानकारी के लिए बता दे की Bigg Boss 18 के घर में हुआ ये इमरजेंसी टास्क Kangana Ranaut की आगामी फिल्म को प्रोमोट करने के लिए है। जिसका असर घरवालों के ऊपर बखूबी देखा जा सकता। बता दे की कंगना रनौत की फिल्म Emergency को साल 2025 में 13 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। जिसके प्रोमोशन के लिए कंगना बिग बॉस 18 के घर में आई थी। इसके अलावा बात अगर टास्क की करें तो Karanveer Mehra और रजत दलाल के बीच हुई इस दंगल ने घरवालों के साथ साथ दर्शको के भी होश उड़ा दिए। इसके अलावा कंगना की आवाज सुनकर करणवीर मेहरा और Rajat Dalal के चेहरे का रंग उड़ जाता है।
बिग बॉस 18 के घर में ये सदस्य बने टॉप 4
Bigg Boss 18 में अपनी फिल्म एमरजेंसी को प्रोमोट करने के साथ साथ Kangana Ranaut ने टॉप 4 कंटेस्टेंट के नाम भी बताए। आइए जानते है कि कंगना के हिसाब से कौन है बिग बॉस 18 के टॉप 4.
- Karanveer Mehra
- Vivian Dsena
- Eisha Singh
- Chum Darang
अब देखना ये है कि क्या सच में ये चार कंटेस्टेंट बन पाएंगे Bigg Boss 18 के टॉप 4 या शो के बीच में ही डूब जाएगी इनकी नईया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं