Wednesday, January 15, 2025
HomeमनोरंजनBigg Boss 18 के घर में Kangana Ranaut की Emergency बेअसर! Karanveer...

Bigg Boss 18 के घर में Kangana Ranaut की Emergency बेअसर! Karanveer Mehra ने Rajat Dalal संग किया कुछ ऐसा….

Date:

Related stories

क्या J&K में लहराता था Pakistan का झंडा? Kangana Ranaut ने साझां की खास तस्वीर; BJP-Congress शासन के बीच बता दिया बड़ा फर्क

Kangana Ranaut: जम्मू-कश्मीर के अतीत और वर्तमान को लेकर सियासी गलियारों में आज भी चर्चा का बाजार गर्म रहता है। केन्द्र की ओर से जम्मू-कश्मीर की बदली तस्वीर पेश की जाती है, तो वहीं विपक्ष बदहाली का जिक्र कर पलटवार करता है। इन्हीं वार-पलटवार के बीच BJP सांसद कंगना रनौत की एंट्री हो गई है।

Bigg Boss 18 के घर में हालात हर दिन बद से बद्तर होते होते जा रहे है। जैसे जैसे शो आगे बढ़ रहा है घरवालों के बीच ट्रॉफी जीतने की होर बढ़ती ही जा रही है। इसी बीच बॉलीवुड की क्वीन Kangana Ranaut की एंट्री बिग बॉस 18 के घर में होती है। घरवालों के बीच कंगना रनौत द्वारा लगाई गई Emergency का भी कोई असर नही होता है। टास्क के दौरान Karanveer Mehra और रजत दलाल एक दूसरे से उलझते नज़र आते है। इमरजेंसी टास्क के दौरान करणवीर मेहरा Rajat Dalal की दाढ़ी पर हमला बोल देते है। जिसका नतीजा हालात और भी खराब हो जाती है।

Bigg Boss 18 के घर में घरवालों के छक्के छुड़ाने आ गई है kangana ranaut?

दरअसल बिग बॉस 18 के घर से शो का नया प्रोमो आया है। वीडियो में बिग बॉस द्वारा घरवालों को Emergency टास्क दिया जाता है। टास्क के दौरान घरवालें एक दूसरे को टॉर्चर करते नज़र आते है। टास्क के दौरान Karanveer Mehra और रजत दलाल के बीच कहा सूनी हो जाती है।

Watch This Video

जानकारी के लिए बता के कि Bigg Boss 18 के घर में टास्क के दौरान करणवीर मेहरा Rajat Dalal की दाढ़ी काट देते है। जिसके जवाब में रजत दलाल भी उनके ऊपर गंदा पानी फेंक देते है। उसके बाद रजत जब करणवीर के बाल काटने जाते है तो करणवीर ये कहते हुए सुनाई देते है कि तेरे जैसे 4 को मै अपने आगे पीछे रखता हुँ। इसके बाद घर में Kangana Ranaut की आवाज सुनाई देती है। कंगना रनौत कहती है कि अब घर में लगेगी मेरी इमरजेंसी और चलेगी मेरी डिकटेटरशिप।

कंगना ने उड़ाए Karan और Rajat के होश

जानकारी के लिए बता दे की Bigg Boss 18 के घर में हुआ ये इमरजेंसी टास्क Kangana Ranaut की आगामी फिल्म को प्रोमोट करने के लिए है। जिसका असर घरवालों के ऊपर बखूबी देखा जा सकता। बता दे की कंगना रनौत की फिल्म Emergency को साल 2025 में 13 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। जिसके प्रोमोशन के लिए कंगना बिग बॉस 18 के घर में आई थी। इसके अलावा बात अगर टास्क की करें तो Karanveer Mehra और रजत दलाल के बीच हुई इस दंगल ने घरवालों के साथ साथ दर्शको के भी होश उड़ा दिए। इसके अलावा कंगना की आवाज सुनकर करणवीर मेहरा और Rajat Dalal के चेहरे का रंग उड़ जाता है।

बिग बॉस 18 के घर में ये सदस्य बने टॉप 4

Bigg Boss 18 में अपनी फिल्म एमरजेंसी को प्रोमोट करने के साथ साथ Kangana Ranaut ने टॉप 4 कंटेस्टेंट के नाम भी बताए। आइए जानते है कि कंगना के हिसाब से कौन है बिग बॉस 18 के टॉप 4.

  1. Karanveer Mehra
  2. Vivian Dsena
  3. Eisha Singh
  4. Chum Darang

अब देखना ये है कि क्या सच में ये चार कंटेस्टेंट बन पाएंगे Bigg Boss 18 के टॉप 4 या शो के बीच में ही डूब जाएगी इनकी नईया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories