Home मनोरंजन Kangna Sharma: मॉर्डन दिखने के चक्करमें कंगना हुई ऊप्स मोमेंट का शिकार,...

Kangna Sharma: मॉर्डन दिखने के चक्करमें कंगना हुई ऊप्स मोमेंट का शिकार, परिवार के सामने संभल कर देखें

Kangna Sharma: मॉडल और एक्ट्रेस कंगना शर्मा एक बार फिर से खबरों में आ गई हैं. दरअसल, वो ऊप्स मूमेंट का शिकार हो गई . उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Kangna Sharma
Kangna Sharma Picture Credit : Youtube

Kangna Sharma: पिछले कुछ दिनों से मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर नाम छाया हुआ है और वो है कंगना शर्मा. वो अकसर अपने कपड़ों के कारण ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती है. कुछ लोग तो उनकी तुलना Urfi Javed से भी करते हैं. एक बार फिर से कंगना मी़डिया कैमरों में स्पॉट हुई हैं, लेकिन इस बार वो ऊप्स मूमेंट का शिकार हो गई. दरअसल, मॉडल एयरपोर्ट पर डीप नेक टॉप और जींस पहनकर पहुंची थीं. लेकिन तभी उनका टॉप नीचे हो जाता है और वह ऊप्स मूमेंट का शिकार हो जाती हैं.

Kangna Sharma हुई ऊप्स मूमेंट का शिकार

इस Kangna Sharma Viral Video को MoviezAdda ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है.

Watch Video

Video Credit: MoviezAdda

इसमें वह मीडियाकर्मियों को देखते ही स्माइल करने लग जाती है. इसके साथ ही वह जींस और टॉप में पोज भी देना शुरु कर देती हैं. लेकिन तभी उनका टॉप नीचे होता है और वह ऊप्स मूमेंट का शिकार हो जाती हैं. एक्ट्रेस को जब पत चलता है कि, कैमरों में वो सबकुछ रिकॉर्ड हो गया है जो नहीं होना चाहिए था तो थोड़ी सी स्ट्रेस में दिखती हैं. लेकिन थोड़ी देर बाद वह बात करने लग जाती हैं. अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग -अलग प्लेटफॉर्म पर आग की तरह फैल रहा है.

आग की तरह फैल रहा एक्ट्रेस का वीडियो

आपको बता दें, कंगना शर्मा को पहचान ‘तेरे जिस्म 2’ म्यूजिक एल्बम से मिली. वह अपने बेबाक फोटशूट और रिवीलिंग ड्रेस के लिए जानी जाती हैं. लेकिन इस बार कैमरों के सामने उनके साथ कुछ ऐसा हुआ , जिसे परिवार के सामने नहीं देखा जा सकता है. इस वीडियो पर यूजर्स की काफी तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

Exit mobile version