Monday, December 9, 2024
HomeमनोरंजनKanguva Trailer: 'बिजली गरजकर जब धरती पर उतरती है तो समझ लो...

Kanguva Trailer: ‘बिजली गरजकर जब धरती पर उतरती है तो समझ लो आ गया कंगुवा’, सामने से सामना करने आए Suriya और Bobby Deol

Date:

Related stories

Kanguva Trailer: 2024 में रिलीज होने वाली अगर पॉपुलर फिल्मों की बात करें तो निश्चित तौर पर इस लिस्ट में ‘कंगुवा‘ (Kanguva) का नाम शुमार है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में ट्रेलर जारी कर मेकर्स ने फैंस की बेताबी एक बार फिर बढ़ा दी। इस फिल्म में विलेन के किरदार में बॉबी देओल (Bobby Deol) नजर आने वाले हैं और सूर्या (Suriya) के साथ आखिर वह क्या धमाल मचाएंगे इसकी एक झलक आप इस ट्रेलर में देख सकते हैं जो निश्चित तौर पर धमाकेदार है। बॉबी देओल के इस अंदाज को देखने के बाद आप ‘एनिमल’ फेम के विलेन वाले अंदाज के कायल हो जाएंगे।

Kanguva Trailer में Suriya-Bobby Deol को देख अटक जाएंगी सांसें

Credit- Saregama Music

इस धमाकेदार ट्रेलर को देखने के बाद सूर्या, दिशा पटानी (Disha Patani) और बॉबी देओल के फैंस क्रेजी हो गए हैं। कहने में दो राय नहीं है कि यह फिल्म आपको अलग ही दुनिया में ले जाने के लिए काफी है। 1 मिनट 30 सेकंड के इस वीडियो की शुरुआत होती है और आवाज आती है, “जंगल में बाघों का झुंड दहाड़ता है, बिजली गरजकर धरती पर उतरती है तो समझ लो आ गया है कंगुवा।” उसके बाद दिखाई देती है सूर्या की झलक। इसमें एक और डायलॉग है ‘सामना करेंगे सामने से करेंगे’। ट्रेलर में बॉबी का भी खतरनाक अंदाज देखने को मिलता है ऐसे में दोनों का आमना सामना देखना दिलचस्प है।

क्या है फिल्म में फैंस के लिए खास

जहां तक कंगुवा फिल्म की बात करें तो यह कई मायनों में फैंस के लिए स्पेशल है जहां इसमें सूर्या के साथ बॉबी देओल का खतरनाक अंदाज देखने को मिलने वाला है। दूसरी तरफ इस फिल्म में नजर आने वाली है दिशा पटानी और उन्हें सूर्या के साथ देखने के लिए लोग इंतजार कर रहे हैं। एक और खासियत की बात करें तो इसमें सूर्या का डबल रोल दिखने वाला है। इस फिल्म को 7 अलग-अलग देश में बनाया गया है और इसमें सिनेमैटोग्राफी पर काफी ध्यान दिया गया। कहा जा रहा है कि कई हॉलीवुड एक्सपर्ट की भी इस फिल्म में अहम योगदान है।

कब रिलीज होने वाली है Kanguva

जहां तक इस फिल्म की बात करें तो यह 14 नवंबर 2024 को रिलीज होने वाली है। कंगुवा शिवा के निर्देशन में बनी फिल्म है जो 300 से 350 करोड़ के बजट में तैयार की गई है। फिल्म अतीत और भविष्य के बीच दिखाने की कोशिश की गई है। अब ऐसे में दर्शकों के लिए इसमें काफी सरप्राइज होने वाला है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories