Home मनोरंजन Kannappa Box Office Collection Day 4: क्या Vishnu Manchu संग Prabhas के...

Kannappa Box Office Collection Day 4: क्या Vishnu Manchu संग Prabhas के लिए लकी रहा मंडे? देखें Aamir Khan की Sitaare Zameen Par और Dhanush की Kuberaa के सामने किसकी चली बादशाहत

Kannappa Box Office Collection Day 4: विष्णु मांचू, प्रभास और अक्षय कुमार की कन्नप्पा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 के सामने क्या आमिर खान की सितारे जमीन पर की निकली हवा, कैसा है धनुष की कुबेर का हाल। आइए जानते हैं एक नजर।

Kannappa Box Office Collection Day 4
Photo Credit- Google Kannappa Box Office Collection Day 4

Kannappa Box Office Collection Day 4: विष्णु मांचू की कन्नप्पा में प्रभास और अक्षय कुमार जैसे स्टार्स को लिया गया ताकि यह फिल्म अपनी कमाई से फैंस के बीच जलवा कायम कर सके। हालांकि 3 दिन के भीतर ही कन्नाप्पा की कमाई में जिस कदर गिरावट दर्ज की गई है यह निश्चित तौर पर लोगों को शॉक्ड कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ सितारे जमीन पर से Aamir Khan और कुबेर से Dhanush क्या दबदबा दिखा पाने में कामयाब रहे हैं। मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन में बनी Kannappa Box Office Collection Day 4 जानने के बाद निश्चित तौर पर फैंस की हैरानी बढ़ सकती है।

Vishnu Manchu की कन्नप्पा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 का हाल है शॉकिंग

Sacnilk की रिपोर्ट की बात करें तो विष्णु मांचू, प्रभास और अक्षय कुमार की Kannappa Box Office Collection Day 4 की बात करें तो पहले सोमवार को 1.82 करोड रुपए कमाई की है। जहां तमिल में 0.05 करोड़ रुपए तो तेलुगु में 1.34 करोड़ तो हिंदी में 0.35 करोड़ और मलयालम में 0.08 करोड़ रुपए छापे हैं। इसके साथ ही फिल्म की कमाई 25 करोड़ रुपए के आसपास बताई जा रही है। प्रभास, अक्षय कुमार और Vishnu Manchu जैसे सुपरस्टार्स के होने के बावजूद यह आमिर खान की Sitaare Zameen Par और धनुष की Kuberaa पर लगाम नहीं लगा सकी।

Kannappa Box Office Collection Day 4 के सामने Aamir Khan की Sitaare Zameen Par और Dhanush की कुबेर का दबदबा

कन्नप्पा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 से हटके अगर आमिर खान की सितारे जमीन पर की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर 11वें दिन 3.75 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। सोमवार को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भले ही कमी दर्ज की गई लेकिन कन्नप्पा के साथ तकरार में Aamir Khan का जलवा बरकरार है। वहीं दूसरी तरफ धनुष की Kuberaa ने 0.93 करोड़ रुपए की कमाई की है लेकिन इस फिल्म की रिलीज को 11 दिन हो चुके हैं।

ऐसे में आगे यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि क्या प्रभास विष्णु मांचू और अक्षय कुमार के फैंस भक्ति पर आधारित कन्नप्पा को प्यार देकर उसे सुपरहिट बना पाते हैं।

Exit mobile version