Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 4: रविवार का दिन कांतारा चैप्टर 1 के लिए बेहद खास रहा है। क्योंकि गिरते हुए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बीच अचानक से इसकी कमाई में बढ़त दर्ज की गई है। जसकी वजह से इस फिल्म ने प्रभास की सबसे चर्चित और सुपरहिट फिल्म बाहुबली 2 को पीछे छोड़ दिया है। इस मूवी ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। इसके साथ ही टोटल कलेक्शन से सभी को चौंका दिया है।
Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 4 ने संडे को बनाया रिकॉर्ड
कांतारा चैप्टर 1 का बजट लगभग 125 करोड़ रुपए है। ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन यानी की रविवार को 61 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऑपनिंग डे पर ये कमाई 61.85 करोड़ रुपए थी।

लेकिन रिलीज के दूसरे दिन कमाई में गिरावट आयी और ये कलेक्शन 45.4 करोड़ हो गया। इसके बाद तीसरे दिन ये कलेक्शन 55 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, चौथे दिन फिल्म ने जबरदस्त वापसी की है। अभी तक भारत में ही ये मूवी 223.25 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। वहीं, कांतारा चैप्टर 1 का वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 325 करोड़ रुपए है। मूवी ने चंद दिनों में ताबड़तोड़ कमाई करके ये साबित कर दिया है कि, साउथ सिनेमा स्टोरी, एक्टिंग और ग्राहफिक्स में बॉलीवुड से कई गुना आगे निकल चुका है। आने वाले दिनों में ये कमाई और भी ज्यादा बढ़ सकती हैं। कांतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।
ऋषभ शेट्टी की ‘कांतरा चैप्टर 1’ तोड़ा प्रभास की ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड
कांतारा चैप्टर 1 रिलीज के बाद से ही रिकॉर्ड बनाती जा रही है। चौथे दिन भी फिल्म का जलवा कायम रहा। फिल्म ने 61 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं, बाहुबली 2 ने चौथे दिन सिर्फ 40.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। ऋषभ शेट्टी की इस सुपरहिट फिल्म से साउथ की एक बेहद हिट फिल्म को झटका दे दिया है। जिसे देखकर फैंस को लग रहा है कि, आने वाले दिनों में ये और भी ज्यादा रिकॉर्ड बना सकती है।