Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस पर इस समय ऋषभ शेट्टी की सुपर-डुपर हिट हो चुकी कांतारा चैप्टर 1 का जलवा देखने को मिल रहा है। इस मूवी के बॉलीवुड की सबसे हिट फिल्म ‘दंगल’ को आठवें दिन के कलेक्शन से हरा दिया है। आमिर खान की इस फिल्म ने 2000 से ज्यादा की कमाई की थी। अभी तक इसका रिकॉर्ड कोई भी हिन्दी या फिर साउथ फिल्म नहीं तोड़ सकी है। लेकिन ऋषभ शेट्टी ने साबित कर दिया है अगर स्टोरी, ग्राफिक्स और एक्टिंग अच्छी हो तो 125 करोड़ में भी बवाली फिल्म को बनाया जा सकता है।
Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 8 हुआ 500 करोड़ पार
कांतारा चैप्टर 1 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आठवें दिन 21 .15 करोड़ रुपए हुआ है। वहीं, भारत में ये फिल्म अभी तक 337.4 करोड़ रुपए कमा चुकी हैं।

125 करोड़ के बजट की ये फिल्म दुनियाभर में तहलका मचा राही है। कांतारा चैप्टर 1 वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 500 करोड़ को पार कर दिया है। वीकेंड पर ये कमाई और भी ज्यादा बढ़ सकती है। ऋषभ शेट्टी की एक्टिंग, डायरेक्शन को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। कांतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।
‘कांतारा चैप्टर 1’ ने आमिर खान की ‘दंगल’ को पछाड़ा
ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 ने आठवें दिन 21.15 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं, आमिर खान की हिन्दी फिल्म दंगल का आठवें दिन का कलेक्शन 18 करोड़ के आस-पास था। इस तरह कांतारा ने एक और रिकॉर्ड कायम कर लिया है। आने वाले दिनों में ये मूवी 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई भी कर सकती है। मेकर्स को इसकी पूरी उम्मीद है।