Kapil Sharma: कपिल शर्मा अपने फैंस को किस किसको प्यार करूं 2 से दिल लुभाने के लिए बहुत जल्द आने वाले हैं। ऐसे में उनकी फिल्म का गाना फुर्र जारी किया गया है जिसमें यो यो हनी सिंह के साथ उन्होंने जिस कदर धमाल मचाया है वह देखकर निश्चित तौर पर फैंस की बोलती बंद हो गई है। कपिल शर्मा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए फैंस को झूमने के लिए मजबूर कर दिया है। उन्होंने नाचने, थिरकने और फुर्र होने के लिए फैंस को तैयार रहने के लिए कहा है जहां फुर्र सॉन्ग निश्चित तौर पर आपका दिल जीतने वाला है।
हनी सिंह के साथ कपिल शर्मा ने किस किस को प्यार करूं 2 के फुर्र सॉन्ग में किया कमाल
किस किस को प्यार करूं 2 के फुर्र सॉन्ग में सबसे गौर करने वाली बात यह है कि कपिल शर्मा का यह ट्रांसफॉर्मेशन वाकई लाजवाब है। हनी सिंह के साथ कपिल शर्मा का धमाकेदार डांस और उनका एक्सप्रेशन निश्चित तौर पर देखने के बाद आप झूमने वाले हैं। अगर दोस्तों के साथ पार्टी का प्लान बना रहे हैं तो यह सॉन्ग वाकई परफेक्ट होने वाला है। कपिल शर्मा का डांस और उनके इस फिल्म के लिए कायाकल्प देखकर आपकी बोलती बंद हो सकती है क्योंकि किस किस को प्यार करूं से यह काफी अलग नजर आ रहा है।
सभी हसीनाओं पर Kapil Sharma इस तरह पड़े भारी
त्रिधा चौधरी से लेकर पारुल गुलाटी और आयशा खान तक ने गजब धमाल दिखाया है और गाने में कपिल शर्मा का साथ देती हुई नजर आ रही है। इन हसीनाओं की झलक देखकर निश्चित तौर पर उनके फैंस दीवाने हो जाएंगे और कपिल शर्मा की फुर्र सॉन्ग को लेकर लोगों में जुनून देखा जा रहा है। हनी सिंह के साथ कॉमेडियन ने धमाका करने में कोई कसर नहीं छोड़ा है और पहले सॉन्ग से वह चर्चा में आ गए हैं। फुल पंजाबी बीट में कपिल शर्मा को थिरकते देख आप हैरान रह सकते हैं जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
जहां तक बात करें किस किसको प्यार करूं 2 की तो यह 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं अनुकल्प गोस्वामी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में हीरा वारीना के साथ मनजोत सिंसिं, पारुल गुलाटी, आयशा खान, त्रिधा चौधरी और कपिल शर्मा दिखाई देंगे।
