Home मनोरंजन Canada में Kapil Sharma के Kaps Cafe को लाइट्स से जगमग देख...

Canada में Kapil Sharma के Kaps Cafe को लाइट्स से जगमग देख Ranbir Kapoor की बहन बोली Wow, वीडियो देख लोग मांगने लगे जॉब

Kapil Sharma: लाइट और शीशे के बीच कनाडा में चमक रहा कपिल शर्मा का कैफे, सोशल मीडिया पर झलकियां वायरल हो रही है तो रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ने भी इस पर रिएक्ट किया है। फैंस भी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Photo Credit- Google Kapil Sharma

Kapil Sharma: द ग्रेट इंडियन कपिल शो से फैंस का दिल जीतने वाले कपिल शर्मा कभी अपनी फिटनेस तो कभी कॉमेडी अंदाज को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। इस सब के बीच कनाडा के कैफे को लेकर वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल कनाडा में Kapil Sharma ने एक नया Kaps Cafe शुरू किया है जिसकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। हालांकि इस सबके बीच लेटेस्ट वीडियो को देखने के बाद रणबीर कपूर की बहन Riddhima Kapoor भी wow कहती हुई नजर आई। कहने में कोई शक नहीं है कि यह वाकई काफी खूबसूरत है और इसे जिस तरह से डेकोरेट किया गया है वह इसे खास बना रहा है। लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है।

कैप्स कैफे से कनाडा में चमक रहे कपिल शर्मा

कैप्स कैफे ने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है जहां आप देख सकते हैं कि Kapil Sharma का यह कैफे काफी खूबसूरत नजर आ रहा है। लाइट्स और ग्लास के बीच या चमक रहा है और इसकी खूबसूरती देखने के बाद निश्चित तौर पर आप दिल हार जाएंगे। जहां Kaps Cafe के अंदर कपिल शर्मा की एक फोटो लगी हुई है तो वही कैफे मेंबर्स के लिए ब्लैक ड्रेस कोड साफ नजर आ रहा है। एंट्रेंस वाकई काफी खूबसूरत है। पिंक थीम में इस कैफे को तैयार किया गया है लेकिन लाइट्स और शीशे के बीच इसकी चमक और भी बढ़ रही है।

Kapil Sharma के कैफे पर फैंस ही नहीं Ranbir Kapoor की बहन ने भी दी प्रतिक्रिया

कपिल शर्मा के इस Kaps Cafe के व्यू को देखने के बाद Ranbir Kapoor की बहन रिद्धिमा कपूर चुप नहीं रह सकी और उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसे रि शेयर करते हुए वह लिखा वॉ। वही यूजर्स भी अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं जहां एक यूजर ने कहा मैं इस कैफे में काम करना चाहता हूं तो लोग Kapil Sharma और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस कह रहे हैं कि जैसे आप शोज से चमक रहे हैं इस तरह से आप इस कैफे से भी चमके। तो एक यूजर ने लिखा मैं कभी कनाडा जाना नहीं चाहता था लेकिन इस कैफे की वजह से अब मैं जाऊंगा।

कपिल शर्मा फिलहाल Kaps Cafe को लेकर चर्चा में आ गए हैं और सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।

Exit mobile version