Home मनोरंजन ‘गंभीरता से लें…’ क्या Salman Khan की वजह से बढ़ी Kapil Sharma...

‘गंभीरता से लें…’ क्या Salman Khan की वजह से बढ़ी Kapil Sharma की मुश्किलें! जानिए Rajpal Yadav सहित इन सेलेब्स को पाकिस्तान से आई धमकी का कनेक्शन

Kapil Sharma: कपिल शर्मा राजपाल यादव सहित 4 को धमकी मिली है और ऐसे में सोशल मीडिया हलचल मच गई है। आइए जानते हैं आखिर क्या है इसका सलमान खान और पाकिस्तान से कनेक्शन।

0
Kapil Sharma
Photo Credit- Google Kapil Sharma, Rajpal Yadav, Salman Khan

Kapil Sharma: बॉलीवुड में एक बार फिर अफरातफरी मच गई है। दरअसल सलमान खान, शाहरुख खान जैसे दिग्गज सितारों को धमकी मिलने के बाद अब इस लिस्ट में 4 और भी नाम शामिल हो चुके हैं। जब यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो एक बार फिर लोग कांप उठे है। दरअसल लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा अब धमकी देने वाले लोगों की लिस्ट में शुमार हो चुके हैं। इसके अलावा 3 और नाम राजपाल यादव, कॉमेडियन सुगंधा शर्मा और कोरियोग्राफर रेमो डीसूजा को भी बताया जा रहा है। Salman Khan और पाकिस्तान से Kapil Sharma की धमकी से क्या कनेक्शन है। आइए जानते हैं।

Kapil Sharma और Rajpal Yadav को मिली धमकी में क्या है Salman Khan का जिक्र

दरअसल सुगंधा, रेमो डिसूजा, कपिल शर्मा और राजपाल यादव को धमकी बड़े ईमेल में कुछ ऐसा कहा गया जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंग। इस ईमेल में लिखा है कि “हम आपके द्वारा सभी कार्यों पर नजर रखे हुए हैं जो आप हाल ही में करते आए हैं। इस मामले को आपको ध्यान में लाना जरूरी है क्योंकि यह कोई पब्लिसिटी स्टंट या परेशान करने के लिए नहीं है। कृपया इस संदेश को गंभीरता से ले क्योंकि अगर हमारी मांग आप पूरी नहीं करते हैं तो इसके गंभीर परिणाम आपको झेलने पड़ सकते हैं। 8 घंटे के अंदर अगर हमें जवाब नहीं मिला तो हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे।”

Kapil Sharma और Rajpal Yadav धमकी का क्या है पाकिस्तान और Salman Khan से जुड़े तार

कहा जा रहा है कि कपिल शर्मा और राजपाल यादव को मिली धमकी वाले ईमेल मिलने के बाद मुंबई के अंबोली स्थित पुलिस ने 351(3) के तहत केस दर्ज कर इस पर जांच शुरू कर दी है। वहीं IP एड्रेस कि जब जांच की गई तो ईमेल भेजने वाले शख्स का नाम विष्णु बताया जा रहा है और इसका कनेक्शन पाकिस्तान से कहा जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक इसका सलमान खान से भी कनेक्शन जोड़ा जा रहा है दावा किया जा रहा है कि क्योंकि Kapil Sharma और उनकी टीम के शो को Salman Khan स्पॉन्सर करते हैं जिसकी वजह से ये धमकी भरे ईमेल मिले हैं। हालांकि इसकी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

फिलहाल Rajpal Yadav, कपिल शर्मा और बाकी फेमस चेहरों को जो धमकी दी गई है उसका कनेक्शन क्या है। क्या होने वाले हैं इसके आगे का अंजाम। इस पर फिलहाल लोगों की नजर बनी रहेगी।

Exit mobile version