Tuesday, January 14, 2025
HomeमनोरंजनKaran Johar: क्या Emergency एक्ट्रेस Kanagana Ranaut के तानो के जवाब में...

Karan Johar: क्या Emergency एक्ट्रेस Kanagana Ranaut के तानो के जवाब में करण जौहर ने अपनाया ये तरीका? टीशर्ट ने खींचा सबका ध्यान

Date:

Related stories

Karan Johar और कंगना रनौत की दुश्मनी दशकों पुरीनी है। अब इसी बीच करण जोहर के टीशर्ट ने एक बार फिर दोनो के विवादों को हवा दे दी है। जहाँ एक तरफ कंगना रनौत अपने आने वाली फिल्म Emergency के प्रोमोशन में लगी हुई है। तो वहीं दूसरी तरफ करण के नए कैजुअल लुक्स ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। ऐसे में हम आपको बताएँगे कि आखिर क्यों लोग करण के इस टीशर्ट को Kangana Ranaut से जोड़ रहे है। साथ ही ये भी बताएँगे की फिल्म इमरजेंसी के प्रोमोशन के दैरान कंगना ने करण जोहर के लिए क्या कहा।

Watch This Video

Karan Johar को कंगना ने परोसी तानो की थीली?

बता दे कि हाल ही में करण जोहर की एक वीडियो सामने आई है। वीडियो में करण ने नेपो बेबी लिखे टीशर्ट को फ्लॉन्ट किया। करण जोहर के इस एक्शन से लोग ये क्यास लगा रहे है कि कहीं ना कहीं करण जोहर ने अपने टीशर्ट के जरिए Kangana Ranaut को जवाब दिया है। दरअसल अपने फिल्म Emergency के प्रोमोशन के लिए हाल ही में कंगना रनौत इंडियन आइडल के मंच पर पहुँची थी। जहाँ एक कंटेस्टेंट द्वारा Karan Johar को अपनी फिल्म में कास्ट करने के सवाल पर कंगना ने करण जोहर को ताना मारा था। ताना मारते हुए कंगना ने कहा था कि मै उन्हे अपने फिल्म मे वैसे ही किरदार दूँगी जो वो असल में है।

Watch This Video

Kangana को मिला Karan Johar का टीशर्ट वाला जवाब?

Kangana Ranaut के इस ब्यान के कुछ ही दिनो के बाद करण जोहर नेपो बेबी लिखे टीशर्ट पहने नज़र आए। करण जोहर के इस टीशर्ट के बाद से ही लोग ये मान रहे है कि करण जोहर ने इशारों में ही कंगना रनौत पर अपना निशाना साधा है।

अब इस बात के पीछे कितनी सच्चाई है ये तो सिर्फ Karan Johar ही बता सकते है। लेकिन इस वीडियो के बाद करण जोहर और कंगना रनौत के बीच हुए विवाद को एक बार और हवा मिल गई है।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories