Wednesday, January 15, 2025
HomeमनोरंजनEmergency Trailer: 'इंदिरा is इंडिया' Kangana Ranaut के ट्रेलर से पूरे देश...

Emergency Trailer: ‘इंदिरा is इंडिया’ Kangana Ranaut के ट्रेलर से पूरे देश में छाई इमरजेंसी, लोगों ने X पर ऐसे दी प्रतिक्रिया

Date:

Related stories

क्या J&K में लहराता था Pakistan का झंडा? Kangana Ranaut ने साझां की खास तस्वीर; BJP-Congress शासन के बीच बता दिया बड़ा फर्क

Kangana Ranaut: जम्मू-कश्मीर के अतीत और वर्तमान को लेकर सियासी गलियारों में आज भी चर्चा का बाजार गर्म रहता है। केन्द्र की ओर से जम्मू-कश्मीर की बदली तस्वीर पेश की जाती है, तो वहीं विपक्ष बदहाली का जिक्र कर पलटवार करता है। इन्हीं वार-पलटवार के बीच BJP सांसद कंगना रनौत की एंट्री हो गई है।

Emergency Trailer: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर हुआ लॉन्च। फिल्म के ट्रेलर में Kangana Ranaut संग अनुपम खेर भी दमदार एक्टिंग में आए नजर। फिल्म Emergency Trailer लॉन्च के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दर्शकों ने भर भर कर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा की है। आइए जानते है क्या कुछ है खास कंगना रनौत की फिल्म Emergency Trailer में और दर्शकों की क्या प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।

कंगना रनौत ने फिल्म Emergency Trailer लॉन्च के साथ इंदिरा गाँधी के लिए कही ये बात

जानकारी के लिए बता दे कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Kangana Ranaut ने अपनी फिल्म Emergency Trailer को साझा किया है। कंगना रनौत ने इमरजेंसी ट्रेलर के साथ साथ एक कैप्शन भी लिखा है। कैप्शन में कंगना ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को एक पावरफुल और एंबिशियस औरत बताया है। साथ ही Kangana Ranaut ने इंदिरा गांधी के कार्यकाल के काले अध्याय इमरजेंसी को भी उजागर किया। अब कंगना रनौत की फिल्म Emergency Trailer पर दर्शकों की प्रतिक्रिया सामने आ गई है। आइए जानते है कि दर्शकों ने फिल्म इमरजेंसी ट्रेलर पर क्या कुछ कहा है।

Watch This Video

Kangana Ranaut की आगामी फिल्म इमरजेंसी के लिए दर्शकों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी ट्रेलर के लॉन्च के बाद दर्शक लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे है। फिल्म Emergency Trailer को देखने के बाद लोग फिल्म को मास्टरपीस कह रहे है। लोग लगातार Kangana Ranaut की आगामी फिल्म इमरजेंसी के लिए बधाई दे रहे है। वहीं बात अगर दर्शकों द्वारा इंदिरा गांधी पर प्रतिक्रिया की करे तो। दर्शक इंदिरा गांधी को लेकर मिक्सड रिएक्शन दे रहे है। जहां एक तरफ दर्शक इंदिरा गांधी को पावरफुल लीडर कह रहे है। वहीं इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए Emergency को लोग एक काला अध्याय बता रहे है।

कंगना रनौत की फिल्म Emergency के ट्रेलर लॉन्च के बाद दर्शक अब फिल्म देखने के लिए उत्सुक है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories