Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन और Sreeleela फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म कथित तौर पर आशिकी 3 को लेकर काफी चर्चा में है जहां अभी टाइटल को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है। इसमें ओरिजिनल आशिकी सॉन्ग सुनने को मिलने वाला है। इस सब के बीच बीती रात उन्हें स्पॉट किया गया। एक ही लोकेशन पर जब दोनों को देखा गया तो डिनर डेट की अटकलें लगाई जाने लगी। हालांकि इस सब के बीच कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो Kartik Aaryan और श्रीलीला को साथ देखने के बाद इसे सिर्फ फिल्म के लिए पीआर और ड्रामा बताने लगे हैं।
क्या Sreeleela और कार्तिक आर्यन कर रहे हैं चोरी छिपे इश्क
Instantbollywood इंस्टाग्राम से शेयर किए गए वीडियो के साथ इस बात की जानकारी दी है कि Kartik Aaryan और श्रीलीला एक ही जगह पर स्पॉट हुए हैं। जहां एक्ट्रेस व्हाइट एंड पिंक रफल ड्रेस में मैसी पोनी टेल हेयरस्टाइल में नजर आई। बिना मेकअप उनकी क्यूटनेस ने लोगों का दिल जीत लिया है तो वहीं दूसरी तरफ Kartik Aaryan ऑल ब्लैक कूल अटायर में काफी हैंडसम नजर आ रहे थे। दोनों अलग अलग स्पॉट हुए लेकिन एक ही जगह पर उन्हें देखकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई। जहां पहले से ही दोनों की डेटिंग रुमर्स लगातार चर्चा में बनी हुई है।
श्रीलीला और Kartik Aaryan की जोड़ी का लोगों ने उड़ाया मजाक

फैंस Sreeleela और कार्तिक आर्यन की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं और उनकी डेटिंग अफवाहों को सच मान बैठे हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सिर्फ इसे फिल्म के लिए पीआर ड्रामा कह रहे है। एक यूजर ने कहा कि ओह और एक अफेयर Kartik Aaryan का। कुछ दिन चलेगा फिर ब्रेकअप और फिर कोई नई लड़की ओह ये फिल्म स्टार्स। एक और यूजर ने लिखा, “37 साल एक्टर 23 साल की बच्ची के साथ ओल्ड पीआर ड्रामा ये नहीं चलेगा, ऑडिएंस स्मार्ट हो गया, मूवी फ्लॉप होगा।” हालांकि फैंस कार्तिक आर्यन और श्रीलीला को बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ी बता रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कथित तौर पर आशिकी 3 में Kartik Aaryan नजर आने वाले थे लेकिन टाइटल को लेकर मेकर्स की तकरार के बीच फिल्हाल फिल्म के लिए टाइटल घोषणा का लोगों को इंतजार है। कार्तिक आर्यन और Sreeleela की फिल्म दिवाली पर रिलीज होने वाली है।