Katrina Kaif Vicky Kaushal: 7 जनवरी 2026 को कैटरीना कैफ विक्की कौशल का बेटा 2 महीने का हो चुका है। ऐसे में उन्होंने अपने छोटे राजकुमार के नाम का खुलासा किया और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसे देखकर यूजर्स का दिल बाग बाग हो उठा है। इस पर दादा शाम कौशल के कमेंट ने लोगों का ध्यान खींचा है। दरअसल कैटरीना कैफ विक्की कौशल ने अपने बेटे का नाम विहान रखा है। आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या बोल गए दादाजी जो चर्चा में है। कैटरीना कैफ के पोस्ट पर इस कमेंट ने लोगों के दिल को बाग बाग कर दिया है।
Katrina Kaif Vicky Kaushal ने बेटे के नाम के बताए क्या है मायने
कैटरीना कैफ के इस पोस्ट पर शाम कौशल के अलावा भूमि पेडणेकर, सिद्धांत चतुर्वेदी, अदिति राव हैदरी से लेकर परिणीति चोपड़ा, करिश्मा कोहली, रकुल प्रीत, ऋतिक रोशन, दिया मिर्जा से लेकर सोनम कपूर तक ने प्यार लुटाया है। कैटरीना कैफ विक्की कौशल ने एक पोस्ट शेयर किया है जहां विक्की, कैटरीना और छोटा विहान के हाथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा गया, “हमारी रोशनी की किरण विहान कौशल दुआएं कबूल हुई जिंदगी खूबसूरत है हमारी दुनिया पल भर में बदल गई शब्दों से परे आभार।”
विक्की कौशल के पिता ने लुटाया प्यार

वहीं इस सबके बीच शाम कौशल ने कैटरीना कैफ विक्की कौशल के पोस्ट पर कहा, “मेरा पोता भगवान का जितना भी शुक्र करो कम है मेरा आशीर्वाद आशीर्वाद और आशीर्वाद।” इस दौरान भूमि ने नजर वाला इमोजी शेयर किया तो इसके साथ ही परिणीति चोपड़ा ने लिटिल बडी कहा। कैटरीना की बहन इशाबेल कैफ ने भी प्यार लुटाया। सोशल मीडिया पर इसकी झलक देखकर यूजर्स का दिल बाग-बाग हो उठा है।
गौरतलब है कि विक्की कौशल को आखिरी बार छावा में देखा गया था जहां उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया। वहीं लंबे समय से कैटरीना कैफ फिल्मों में नजर नहीं आई है और उनकी आखिरी फिल्म मैरी क्रिसमस थी।






