Home मनोरंजन Kaun Banega Crorepati 17 : नए अवतार में लौटे Amitabh Bachchan, आज...

Kaun Banega Crorepati 17 : नए अवतार में लौटे Amitabh Bachchan, आज से शुरु हो रहे KBC 17 की ताजा अपडेट

Kaun Banega Crorepati 17 : Amitabh Bachchan का मोस्ट अवेटेड शो कौन बनेगा करोड़पति आज से शुरु हो रहा है। हर सीजन की तरह ये भी खास होने वाला है। 'अकल के साथ अकड़' इस बार शो का टाइटल दिया गया है।

Kaun Banega Crorepati 17
Kaun Banega Crorepati 17 : Picture Credit: Google

Kaun Banega Crorepati 17 : घर-घर में फेमस हो चुका ‘कौन बनेगा करोड़ पति सीजन 17’ आज से शुरु हो रहा है। ‘अकल के साथ अकड़’ इस बात का टाइटल रख गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, अकल और अकड़ का खास मेल इस शो में देखने को मिलेगा। KBC 17 का प्रोमो पहले ही आ चुका है। इसमें Amitabh Bachchan के दो अलग-अलग अवतार देखने को मिले थे। जहां एक तरफ वो सूट-बूट में दिख रहे थे तो वहीं, दूसरी तरफ उनका फंकी लुक यूजर्स का ध्यान खींच रहा था। 11 अगस्त यानी कि आज से शो का आगाज हो रहा है।

Kaun Banega Crorepati 17 कब और कहां देखें?

‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17’ में अमिताभ बच्चन दो अलग-अलग पर्सनेलिटी के साथ शो को होस्ट करेंगे।

Watch Video

कई सालों से लोगों का मनोरंजन मजेदार सवाल पूछकर बिग बी कर रहे हैं। लेकिन इस बार वो कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी होस्टिंग में बदलाव देखने को मिलेंगे। इस शो को आप Sony Entertainment Television और Sony LIV पर रात 9 बजे से देख सकेंगे। केबीसी 17 को आप सोमवार से शुक्रवार तक रात नौ बजे देख सकेंगे।

KBC 17 के लिए अमिताभ बच्चन ने कितनी ली फीस?

‘कौन बनेगा करोड़पति’ एक बेहद चर्चित और फेमस शो है। सालों बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन लीड रोल करते हुए पूरे शो को हॉस्ट करते हैं। वो मजेदार सवाल पूछते हैं और सही जवाब देने वाले की झोली करोड़ रुपयों से भर देते हैं।खबरों की माने तो बिग बी ने इस शो के हर एपिसोड के लिए 5 करोड़ रुपए ले रहे हैं। किसी भी रिएलीटी शो के होस्ट की ये बड़ी रकम है। 82 साल के अमिताभ बच्चन एक बार फिर से उसी एनर्जी के साथ वापस लौट रहे हैं।

Exit mobile version