Kesari 2 vs Jaat vs Ground Zero Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर Akshay Kumar और Emraan Hashmi और Sunny Deol के बीच काफी तीखी टक्कर देखने को मिल रही है। Kesari Chapter 2 फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं। वहीं, Jaat पिछले 19 दिनों से फैंस के दिलों पर राज कर रही है। लेकिन इस बीच Ground Zero का रिलीज के चौथे ही दिन दम निकल गया है। आज हम आपको इन दिनों फिल्मों के कलेक्शन और इनकी टक्कर के बारे में बताने जा रहे हैं।
Akshay Kumar और Emraan Hashmi और Sunny Deol बॉक्स ऑफिस पर कौन किस पर पड़ रहा भारी?
‘जाट’, ‘केसरी चैप्टर 2’ और ‘ग्राउंड जीरो’ की चौथे दिन की कमाई की तुलना कौन आगे चल रहा है, इस आर्टिकल में जानते हैं। सनी देओल की फिल्म ने चौथे दिन 14 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 की चौथे दिन की कमाई 4.5 करोड़ रुपए है। इसके साथ ही इमरान हाशमी की फिल्म ने चौथे दिन 0.70 करोड़ रुपए ही कमाए। ऐसे में जाट सभी एक्टर पर भारी पड़ता हुआ दिख रहा है। कमाई के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।
Kesari Chapter 2 Box Office Collection कितना हुआ?

अक्षय कुमार और Ananya Panday की ‘केसरी चैप्टर 2’ जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्ची घटना पर आधारित है। इस मूवी का बजट लगभग 100 करोड़ है। लेकिन इसने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 65.4 करोड़ रुपए ही कमाए हैं। ऑपनिंग डे पर ये कलेक्शन 7.75 करोड़ रुपए था। लेकिन इसके बाद इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई। फिलहाल ये मूवी अपने बजट निकालने को लेकर Box Office Collection पर जंग कर रही है।
Jaat Box Office Collection यहां जानें
भारत और पाकिस्तान पर आधारित मूवी Gadar 2 की आपार सफलता के बाद Sunny Deol जाट फिल्म लेकर आए थे। इस मूवी ने रिलीज के 15वें दिन 85.65 करोड़ का कलेक्शन किया। फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर जाट की हालत काफी पतली नजर आ रही है। आने वाले दिनों में मूवी के कलेक्शन के बढ़ने की उम्मीद है। लेकिन 19वें दिन की कमाई 65 लाख पर अटकी हुई है। ऐसे में फैंस और मेकर्स को बड़ा झटका लगा हुआ है।
Ground Zero Box Office Collection ने तोड़ा फैंस का दिल
इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो इतनी जीरो निकलेगी। इसकी उम्मीद ना तो मेकर्स को थी और ना ही खुद एक्टर को आतंकी गाजी बाबा को पकड़ने वाले आर्मी अफसर पर बनी ये फिल्म रिलीज के बाद से ही दर्शकों और पैसों का आकाल झेल रही है। Emraan Hashmi की इस मूवी ने ऑपनिंग डे पर 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके बाद टोटल चार दिनों में ये सिर्फ 5.90 करोड़ ही कमा सकी है।