OTT Release This Week : ये हफ्ता ओटीटी प्लेटफॉर्म का आनंद लेने वालों के लिए बहुत ही खास रहने वाला है। क्योंकि इस पूरे वीक एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होने वाली हैं। अगर आप भी मूवी लवर हैं तो फटा-फट रिलीज डेट नोट कर लीजिए। इसमें Nawazuddin Siddiqui की सीरीज से लेकर Robinhood मूवी तक शामिल हैं।
Nawazuddin Siddiqui की Costao Web Series यहां होगी रिलीज
1 मई को Nawazuddin Siddiqui की Costao वेबसीरीज ZEE5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। इसमें एक ऐसे ऑफिसर की कहानी को दिखाया गया है। जो कि, ड्रग डीलर को पकड़ने की वजह से आफत में पड़ जाता है। ये घटना 1990 में गोवा में घटि घटना पर आधारित है। इसमें सोने तस्करों से जुड़ी हुई कई खास चीजें देखने और जानने को मिलेंगी। नवाजुद्दीन सिद्दीकी वेब सीरीज “Sacred Games”, “Haddi” और “Raaj of Rautu” के बाद इसे एक और हिट के रुप में देखा जा रहा है।
Kull: The Legacy of the Raisingghs 2 मई को JioHotstar पर होगी रिलीज
Nimrat Kaur और Riddhi Dogra की एक्शन, सस्पेंस और थ्रिलर से जुड़ी कुल: द लिगेसी ऑफ द रायसिंग्स Web Series इसी हफ्ते 2 मई को JioHotstar पर रिलीज की जाएगी। इसकी स्टोरी की बात करें तो इसमें गद्दी के लिए जंग लड़ते शाही परिवार की कहानी को दिखाया गया है। इस सीरीज में काफी सस्पेंस देखने को मिलने वाला है।
Amazon Prime Video की Another Simple Favor सीरीज कब देख सकेंगे
अगर आपको कॉमेडी देखना पसंद है तो Amazon Prime Video की Another Simple Favor सीरीज आपका 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रही है। इसमें डार्क कॉमेडी के साथ सस्पेंस और मर्डर का तड़का दिया गया है। ये आपको पसंद आ सकती है। इसमें Anna Kendrick और Blake Lively प्रमुख भूमिका में हैं।
Black White & Gray: Love Kills इस दिन होगी Sony LIV पर स्ट्रीम
रिश्ते, धोखे और मर्डर को बयां करती ब्लैक व्हाइट एंड ग्रे: लव किल्स वेब सीरीज 1 मई को Sony LIV पर स्ट्रीम की जाएगी। ये इमोशनल ड्रामे से जुड़ी हुई Web Series है। इसमें तिग्मांशु धूलिया, पलक जायसवाल और मयूर मोरे जैसे लोग लीड रोल में हैं। सस्पेंस देखने वालों के लिए ये अच्छा विकल्प है।
गरीबों की Robinhood इस दिन होगी ZEE5 पर स्ट्रीम
अगर आप एक्शन, कॉमेडी और रोमांस को पसंद करते हैं तो रोबिनहुड सिर्फ आपके लिए ही है। इस मूवी को 2 मई को ZEE5 पर स्ट्रीम किया जाएगा। ये तेलुगु ड्रामा है, जो कि आपके दिन को बना देगी। इसमें एक अनाथ बच्चे की कहानी दिखाई गई है। वह अमीरों को लुटकर गरीबों की मदद करता है। इसमें एक अमीरजादी की एंट्री होती है। इसके बाद इसकी पूरी कहानी पलट जाती है।
ये हफ्ता Web Series और मूवी देखने वालों के लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। इसलिए कोई भी मूवी और सीरीज को मिस ना करें।