Home मनोरंजन Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 2: Akshay Kumar के कोर्ट...

Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 2: Akshay Kumar के कोर्ट रूम ड्रामे ने कर दी Jaat और Sikandar की खटिया खड़ी! हुकूमत के आगे सनी देओल- सलमान खान पस्त

Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 जानने के बाद निश्चित तौर पर सलमान खान की सिकंदर और सनी देओल की जाट की बोलती बंद होने वाली है। आइए जानते हैं दोनों की कमाई का क्या रहा हाल।

0
Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 2
Photo Credit- Google Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 2

Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार के कोर्टरूम ड्रामे केसरी चैप्टर 2 को लेकर फैंस के बीच फिलहाल एक अलग ही जुनून देखा जा रहा है। 7 करोड़ की ओपनिंग करने वाली फिल्म की कमाई में शनिवार को बढोतरी और Kesari Chapter 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 के आगे Salman Khan की सिकंदर और Sunny Deol की जाट भी पस्त होती हुई नजर आ रही है। खिलाड़ी कुमार अपनी कमाई से सनी देओल और सलमान खान जैसे सुपरस्टार की बोलती बंद करते हुए दिखे। ऐसे में दोनों ही फिल्मों की शनिवार की कमाई आपको शॉक्ड कर देगी क्योंकि यहां Akshay Kumar की बादशाहत जारी है।

Salman Khan और सनी देओल अक्षय कुमार की Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 2 देख रह जाएंगे अवाक

बात करें Akshay Kumar की केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 की तो शनिवार को फिल्म में 9.50 करोड़ रुपए छापकर फैंस के बीच अपनी धाकड़ पहचान बनाई है। निश्चित तौर पर शुक्रवार से शनिवार की कमाई में इस फिल्म की सक्सेस को बयां कर रही है। इसके आगे Sunny Deol की Jaat और सलमान खान की Sikandar भी शनिवार को पस्त होती दिखी। दोनों की कमाई में काफी कमी आ चुकी है वह भी ऐसे समय पर जब अक्षय कुमार की Kesari Chapter 2 रिलीज हुई है।

जाट और सिकंदर की निकली Akshay Kumar की केसरी चैप्टर 2 के सामने हवा

Sacnilk रिपोर्ट्स की माने तो Jaat बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10 3.75 करोड़ रुपए बताई जा रही है। ऐसे में सनी देओल का खुमार कम नजर आया। वहीं दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो यहां भी जाट फिसड्डी साबित हुई है क्योंकि फिल्म का कलेक्शन सिर्फ 7 करोड़ रुपए के आसपास रही थी। वहीं Salman Khan की Sikandar की बात करें तो शनिवार को फिल्म की कमाई 0.09 करोड़ पर आ गई है लेकिन दूसरे दिन पर इसने 29 करोड़ रुपए छाए थे। यहां भी अक्षय कुमार की Kesari Chapter 2 रिलीज के बाद सिकंदर कमतर साबित हो गई।

इस सबसे हटके Akshay Kumar की केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में क्या कमाल दिखाती है और किन सुपरस्टार की बोलती बंद करती है इस पर लोगों की नजरे बनी रहेगी। जलियांवाला बाग हत्याकांड मे अंग्रेजी हुकूमत की कई पोल खुलने वाली है जिसमें आर माधवन और अनन्या पांडे भी दिखाई दे रही हैं।

Exit mobile version