Khushi Kapoor: Ibrahim Ali Khan और खुशी कपूर की फिल्म नादानियां की जब से अनाउंसमेंट हुई है लोग इसके लिए बेसब्री से इंतजार करने लगे है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है लेकिन इस सबके बीच Nadaaniyan का एक और गाना गलतफहमी जारी किया गया हैm अगर आप भी किसी सेड लव सॉन्ग को एंजॉय करने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे तो आपकी यह तमन्ना पूरी होने वाली है। इब्राहिम अली खान और Khushi Kapoor की जोड़ी नादानियां सॉन्ग में देखने लायक है और दोनों एक बार फिर फैंस को लुभाने में कामयाब रहे हैं।
Nadaaniyan Song Galatfehmi में हटके हैं Ibrahim Ali Khan संग Khushi Kapoor की केमिस्ट्री
खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की फिल्म नादानियां सॉन्ग गलतफहमी एक दर्दभरी मेलोडी है जिसे आप इंजॉय कर सकते हैं। इसमें Ibrahim Ali Khan और Khushi Kapoor का दिल टूटा हुआ नजर आ रहा है। दिल टूटे हुए आशिक के लिए Nadaaniyan Song Galatfehmi निश्चित तौर पर काफी स्पेशल है। यह आपको भी आपके प्यार को याद दिलाने के लिए काफी है। गलतफहमी सॉन्ग निश्चित तौर पर आपको इमोशनल कर देगा। खुशी कपूर की केमिस्ट्री इब्राहिम अली खान के साथ देखने लायक है और यह आपको भी दीवाना बना देगा।
Khushi Kapoor के साथ Nadaaniyan Song Galatfehmi में Ibrahim Ali Khan को देख फैंस क्रेजी
नादानियां सॉन्ग गलतफहमी को जारी करते हुए खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान के फैंस को तोहफा दिया गया।इसके साथ ही कैप्शन में लिखा गया, “उन लोगों के लिए जिन्होंने प्यार किया खो दिया और कभी समझा नहीं पाए।” Khushi Kapoor और इब्राहिम की Song Galatfehmi को देखने के बाद यूजर्स क्रेजी नजर आ रहे हैं। जहां कुछ लोग Ibrahim Ali Khan की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग खुशी कपूर की एक्टिंग के कायल हो गए हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दे कि नेटफ्लिक्स पर नादानियां इसी महीने फरवरी में रिलीज होने वाली है। हालांकि रिलीज तारीख की पुष्टि अभी नहीं की गई है।