Home मनोरंजन L2 Empuraan vs Robinhood Box Office Collection Day 2: Sreeleela के रॉबिनहुड...

L2 Empuraan vs Robinhood Box Office Collection Day 2: Sreeleela के रॉबिनहुड की Mohan Lal ने बजाई बैंड, देखें कैसे कमाई में तोड़ दी कमर?

L2 Empuraan vs Robinhood Box Office Collection Day 2: Sreeleela की रॉबिनहुड पर Mohan Lal की फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ काफी भारी पड़ती हुई दिख रही है। अगर आपका प्लान वीकेड पर मूवी देखने का है तो इन दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जान लें।

0
Picture Credit: Google L2 Empuraan vs Robinhood Box Office Collection Day

L2 Empuraan vs Robinhood Box Office Collection Day 2: अगर आपको भी साउथ फिल्मों को देखने का क्रेज है तो ये वीकेंड आपकी मौज करा सकता है। क्योंकि हालहि में Mohan Lal की फिल्म L2 Empuraan रिलीज हुई है। इस मलयालम फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा क्रेज देखने को मिल रही है। वहीं, दूसरी तरफ एक्ट्रेस Sreeleela और Nitin की Robinhood भी रिलीज कर दी गई है। Box Office Collection में दोनों एक-दूसरे को टक्कर दे रही हैं। शुरुआती कमाई के कलेक्शन पर नजर डालें तो मोहन लाल की ‘एल 2 एम्पुरान’ पर फैंस का बुहत अच्छा रिस्पोंस देखने को मिल रहा है। वहीं, श्रीलीला की रॉबिनहुड से जो उम्मीद थी वो उस पर फिलहाल तो खरी उतरती हुई नहीं दिख रही है।

मोहन लाल की L2 Empuraan फिल्म ने दूसरे दिन कितने करोड़ कमाए?

Mohan Lal और Prithviraj Sukumaran की फिल्म L2 Empuraan के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ चुका है।

Picture Credit: Sacnilk

180 करोड़ की लागत से बनी ये मूवी दूसरे दिन 11.75 करोड़ रुपए ही कमा सकी। वहीं, दूसरे दिन ये बजट 11.75 करोड़ रुपए है। रिलीज के दो दिन बाद अभी तक ये मूवी 32.75 करोड़ रुपए कमा चकी है। मलयालम फिल्मों के सुपर स्टार मोहन लाल की ये फिल्म केरल की राजनीति पर आधारित है। इसमें ईमानदार मुख्यमंत्री से लेकर उसके बेइमान बेटे और दामाद की गंदी पॉलीटिक्स देखने को मिलेगी। वीकेंड पर ये कमाई और भी ज्यादा बढ़ सकती है।

Sreeleela और Nitin की Robinhood बॉक्स पर गिरी औंधे मुंह

नितिन और श्रीलीला की फिल्म रॉबिनहुड को 28 मार्च को रिलीज किया गया है। ये एक तेलुगु फिल्म है। इस South Film के प्रोड्यूसर वेंकी कुदुमुला हैं।

Picture Credit: Sacnilk

60 करोड़ के बजट से बनी ये मूवी एक थ्रिलिंग और एक्शन से भरी हुई है। इसमें एक चोर को दिखाया गया है। वह अमीरों को लुटता है और जरुरतमंदों की मदद करता है। वहीं, श्रीलीला की भूमिका सस्पेंस पैदा करने वाली है। आपको बता दें, श्रीलीला Pushpa 2 the Rule के हिट आइटम नंबर ‘थप्पड़ मारुंगी साला’ में नजर आ चुकी हैं। पहले दिन 2 करोड़ रुपए ही कमा सकी। वहीं, दूसरे दिन की शुरुआती कमाई पर नजर डालें तो इस फिल्म ने 0.05 करोड़ का कलेक्शन किया है। बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी की बहुत ही बुरी हालत है।

L2 Empuraan vs Robinhood Box Office Collection Day 2 कौन-किस पर पड़ा भारी?

‘एल 2 एम्पुरान’ और रॉबिनहुड के दूसरे दिन के कलेक्शन पर नजर डालें तो Mohan Lal और Prithviraj Sukumaran की फिल्म ने दूसरे दिन 11.75 करोड़ रुपए कमाए हैं। वहीं, वहीं श्री लीला और नितिन की मूवी दूसरे दिन अभी तक 00.5 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।आपको बता दें, कमाई के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।

Exit mobile version