Tuesday, January 21, 2025
HomeमनोरंजनLaughter Chefs Season 2: लाफ्टर शेफ्स के मंच पर सजेगी Bigg Boss...

Laughter Chefs Season 2: लाफ्टर शेफ्स के मंच पर सजेगी Bigg Boss के कंटेस्टेंट की महफिल, हंसी ठिठोली के साथ बढ़ाएंगे जीवन का स्वाद

Date:

Related stories

Laughter Chefs Season 2: मसालेदार कॉमेडी के और तीखे ह्यूमर की वजह से जाने जानेवाले शो लाफ्टर शेफ्स जल्द ही अपने दूसरे सीज़न के साथ जल्द ही आने वाला है। लाफ्टर शेफ्स के पहले सीज़न ने अपने हँसी ठिठोली वाली रेसिपी के साथ दर्शको का खूब मनोरंजन किया था। जिसके बाद से ही इसके दूसरे सीज़न की मांग तेजी से उठ रही थी। इन तमाम मांगो को देखते हुए मेकर्स ने इसके दूसरे सीज़न की घोषणा भी कर दी। जिसके बाद भारती सिंह मन्नारा चोपड़ा शो के प्रोमोशन के लिए बिग बॉस (Bigg Boss) के घर भी पहुँचे थे। अब इसी बीच लाफ्टर शेफ्स से एक और अपडेट सामने आई है। खबर है कि शो के तमाम कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी कर दी गई है। शो में एल्विश यादव (Elvish Yadav) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के अलावा कई और सितारे अपना जलवा बिखेरते नज़र आएंगे।

Bigg Boss के ये सितारे मचाएंगे Laughter Chefs Season 2 में धमाल

दरअसल सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शो से जुड़ी एक पोस्ट सामने आई है। पोस्ट में लाफ्टर शेफ्स सीज़न 2 (Laughter Chefs Season 2) की फाइनल कंटेस्टेंट लिस्ट को जारी किया गया है। पिंक विल्ला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो तमाम कंटेस्टेंट की लिस्ट को साझा किया है। पिंक विल्ला की इस रिपोर्ट के मुताबिक लाफ्टर शेफ्स के दूसरे सीज़न में कई बिग बॉस सितारे अपना जलवा बिखेरते नज़र आएंगे। लिस्ट के मुताबिक रूबीनी दिलैक, अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), विकि जैन, सुदेश लहरी, राहुल वैद्य, एल्विश यादव (Elvish Yadav), मन्नारा चोपड़ा, अब्दु रोज़ैक, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, दर्शकों का मनोरंजन करते नज़र आएंगे।

सीज़न 1 के ग्रैंड हिट के बाद अब Laughter Chefs Season 2 मचाएगा धमाल

बता दे कि शो के पहले सीज़न को दर्शको द्वारा खूब पसंद किया गया था। शो कि आखिरी दिन तमाम कंटेस्टेंट बेहद भावुक नज़र आए थे। लाफ्टर शेफ्स के पहले सीज़न में सुदेश लहरी, निया शर्मा, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), विक्की जैन, राहुल वैद्य, जन्नत जुबैर, अर्जुन बिजलानी, रीम शेख, अली गोनी नज़र आए थे। वहीं शो के पहले सीज़न में होस्ट भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह के बीच खुब मस्ती देखी गई थी। इन तमाम कलाकारों के अनोखे कुकींग स्टाईल ने दर्शकों का खुब मनोरंजन किया था। साथ ही टीआरपी के कई बड़े रिकॉर्ड भी तोड़े थो।

पिंक विल्ला के मुताबिक ये है Laughter Chefs Season 2 के शेफ्स

  • रूबीनी दिलैक
  • अंकिता लोखंडे
  • विकि जैन
  • सुदेश लहरी
  • राहुल वैद्य
  • एल्विश यादव
  • मन्नारा चोपड़ा
  • अब्दु रोज़ैक
  • अभिषेक कुमार
  • समर्थ जुरेल
  • कृष्णा अभिषेक
  • कश्मीरा शाह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories