Laughter Chefs के नए सीज़न ने आते के साथ ही लोगो के बीच उत्साह को बढ़ा दिया है। फैन्स सीज़न के एपिसोड को खूब इंजॉए करते नज़र आ रहे है। शो से जुड़े कई वीडियोज़ को सोशल मीडिया पर रिलीज़ किया जा रहा है। वही इसी लाफ्टर शेफस् का एक और वीडियो सामने आया है। वीडियो में और Elvish Yadav अब्दु रोज़िक किसी को मिर्ची लगाते नज़र आ रहे है। वीडियो को देख फैन्स भी हँसी के ठहाके लगाते नज़र आ रहे है। एल्विश यादव और Abdu Rozik के इस अंदाज़ को फैन्स खूब पसंद कर रहे है।
Laughter Chefs के सेट पर किसने खाई मिर्ची ?
दरअसल जिओ सिनेमा ने अपने सोशल मीडिया चैनल इंस्टाग्राम पर लाफ्टर शेफस् के एक और क्लिप को साझा किया है। क्लिप में Abdu Rozik और एल्विश यादव का मस्ती भरा रूप सामने आ रहे है। बात अगर वीडियो की करे तो क्लिप के शुरुआत में अब्दु रोजिक कश्मिरा को मिर्ची खिलाते नज़र आ रहे है। साथ ही एल्विश यादव खाना बनाते नज़र आ रहे है। लाफ्टर शेफस् के सेट से Elvish Yadav और अब्दु रोज़िक के Laughter Chefs के इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे है। और जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे है।
Watch This Video
शो को फैन्स के तरफ से मिल रहा है भरपूर प्यार
लाफ्टर शेफस् के वीडियो पर आडियंस की प्रतिक्रिया की बात करे तो फैन्स एल्विश यादव और Abdu Rozik के इस अंदाज़ को देख खूब खूश होते नज़र आ रहे है। फैन्स लाफ्टर शेफस् के इस वीडियो को बेहद मनोरंजक बता रहे है। साथ ही Elvish Yadav और अब्दु रोजिक की कलाकारी की तारीफ कर रहे है। वही बात अगर शो कि करे तो Laughter Chefs के पहले सीज़न को फैन्स के तरफ से भरपूर प्यार मिला था। जिसके बाद मेकर्स ने शो के दूसरे सीज़न को शुरु किया। अब लाफ्टर शेफ्स् के दूसरे सीज़न को भी फैन्स के तरफ से भरपूर प्यार मिल रहा है।