सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनMahavatar Narsimha vs Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection: अश्विन कुमार...

Mahavatar Narsimha vs Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection: अश्विन कुमार की फिल्म ने छापे संडे में 9.5 करोड़ लेकिन क्या Pawan Kalyan को दे पाए मात, देखें कमाई में कांटे की टक्कर

Date:

Related stories

Mahavatar Narsimha vs Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection: महावतार नरसिम्हा vs हरि हर वीरा मल्लू के बीच एक जबरदस्त तकरार बॉक्स ऑफिस पर देखा जा रहा है जहां दोनों ही फिल्मों को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो रही है। जब Mahavatar Narsimha vs Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection की बात करें तो कौन बाजीगर साबित हो रहा है। इतना ही नहीं अगर कुल कमाई की बात करें तो Pawan Kalyan और Ashwin Kumar की फिल्म में किसका पलड़ा भारी नजर आ रहा है। आइए जानते हैं Sacnilk के रिपोर्ट में कमाई को लेकर क्या जानकारी दी गई है जो फिल्म की पापुलैरिटी के साथ महावतार नरसिम्हा vs हरि हर वीरा मल्लू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तकरार को दिखाने के लिए काफी है।

अश्विन कुमार का दिख रहा Mahavatar Narsimha vs Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection में क्रेज

जहां तक बात करें महावतार नरसिम्हा की तो यह अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी है और शुक्रवार को रिलीज होने वाली इस फिल्म की तीसरे दिन की कमाई में उछाल देखने को मिला। 106.52 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ रविवार को महावतार नरसिम्हा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 9.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जहां कन्नड़ में 0.2 करोड़, तेलुगु में 2.4 करोड़, हिंदी में 6.75 करोड़ तो तमिल में 0.1 करोड़, मलयालम में 0. 05 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसके साथ ही 3 दिन के भीतर Sacnilk की रिपोर्ट में फिल्म की कमाई 15.93 करोड़ रुपए हुई है।

महावतार नरसिम्हा vs हरि हर वीरा मल्लू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में Pawan Kalyan का हाल

वहीं Mahavatar Narsimha vs Hari Hara Veera Mallu Box की बात करें तो पवन कल्याण के साथ बॉबी देओल, निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी की फिल्म धीरे-धीरे अपनी कमाई कर रही है। जहां चौथे दिन यानी रविवार को फिल्म की ठीक-ठाक कमाई हुई है। 19.23 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ हरि हर वीरा मल्लू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5 10.91 करोड़रुपए रही लेकिन अगर तीसरे दिन की बात करें तो फ़िलन की कमाई 9.15 करोड़ रुपए रही थी। यहां Pawan Kalyan की फिल्म से ज्यादा महावतार नरसिम्हा की कमाई है।

फिलहाल महावतार नरसिम्हा vs हरि हर वीरा मल्लू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जंग में दोनों एक दूसरे पर भारी पड़ रही है लेकिन आगे यह क्या मोड लेगी देखना दिलचस्प है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories