Home मनोरंजन Mahavatar Narsimha vs Kingdom Box Office Collection: Vijay Deverakonda की हफ्तेभर की...

Mahavatar Narsimha vs Kingdom Box Office Collection: Vijay Deverakonda की हफ्तेभर की कमाई पर भारी पड़े Ashwin Kumar, जानिए कैसे हुई टाई टाई फिश

Mahavatar Narsimha vs Kingdom Box Office Collection: महावतार नरसिम्हा vs किंगडम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो यहां अश्विन कुमार का फुल ऑन क्रेज देखा जा रहा है। एनिमेटेड फिल्म अपनी हर दिन की कमाई से धोबी पछाड़ लगा रही है। इस सबके बीच आइए जानते हैं बुधवार का कलेक्शन।

Mahavatar Narsimha vs Kingdom Box Office Collection
Photo Credit- Google Mahavatar Narsimha vs Kingdom Box Office Collection

Mahavatar Narsimha vs Kingdom Box Office Collection: विजय देवरकोंडा की किंगडम की हालत बॉक्स ऑफिस पर टाइट नजर आ रही है और इसके आगे महावतार नरसिम्हा अपनी कमाई से हर दिन बादशाहत जारी रखने में कामयाब है। अगर महावतार नरसिम्हा vs किंगडम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो एक बार फिर अश्विन कुमार Vijay Deverakonda को धोबी पछाड़ लगाते दिखे हैं जहां Kingdom की हफ्ते भर की कमाई पर Mahavatar Narsimha भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही है। विजय देवरकोंडा का बॉक्स ऑफिस पर हाल आपको हैरान कर देने के लिए काफी है। आइए जानते हैं Mahavatar Narsimha vs Kingdom Box Office Collection।

Kingdom के सामने Ashwin Kumar की पकड़ मजबूत

बात करें महावतार नरसिम्हा vs किंगडम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक अश्विन कुमार की एनिमेटेड फिल्म Mahavatar Narsimha का जादू 20वें दिन यानी तीसरे बुधवार को भी जबरदस्त देखने को मिला। जहां फिल्म की कमाई 4.50 करोड रुपए बताई जा रही है। इसके साथ ही कुल कलेक्शन 185.50 करोड़ रुपए है जो कहीं ना कहीं Ashwin Kumar के स्टारडम को दिखाने के लिए काफी है। तेलुगु से लेकर हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में हर दिन फिल्म की कमाई हो रही है।

Mahavatar Narsimha vs Kingdom Box Office Collection में विजय देवरकोंडा निकले फुस्की

वहीं दूसरी तरफ बात करें कि किंगडम की तो 14 दिन में कुल 51 करोड रुपए की कमाई भारत में बताई जा रही है। महावतार नरसिम्हा vs किंगडम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में Vijay Deverakonda पिछड़े नजर आ रहे हैं जहां कमाई लगभग 4 करोड़ के आसपास रही। वहीं बुधवार यानी 14वें दिन पर फिल्म की कमाई 0.23 करोड़ रुपए बताई जा रही है। Sacnilk की रिपोर्ट में थोड़ी बहुत फेरबदल हो सकती है लेकिन यह सच है कि Kingdom की कमाई पर भारी पड़ती हुई दिखी है।

Mahavatar Narsimha को टक्कर देने के लिए विजय देवरकोंडा की किंगडम को काफी मेहनत करने की जरूरत है लेकिन ओवरऑल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कौन किसे पटकनी देता है यह देखने वाली बात होगी।

Exit mobile version