Home मनोरंजन Malaika Arora से क्या शादी नहीं करना चाहते थे अरबाज खान, जानिए...

Malaika Arora से क्या शादी नहीं करना चाहते थे अरबाज खान, जानिए थ्रोबैक वीडियो को देख क्यों लोगों ने इस शख्स को कहा ‘पनौती’

Malaika Arora: अरबाज खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां वह मलाइका अरोड़ा के साथ रिलेशनशिप टिप्स देते हुए नजर आए। इस दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि शादी के लिए उन्होंने कहा था। इस सबके बीच क्यों निशाने पर आए साजिद खान आइए देखते हैं।

Malaika Arora
Photo Credit- Google Malaika Arora

Malaika Arora: आज मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान भले ही एक दूसरे से दूर हो चुके हैं लेकिन किसी समय में वे पावर कपल बनाकर लोगों का दिल जीत लेते थे। इस सबके बीच उनका एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है जहां अपने 10 साल की शादी की सफलता के बारे में बात करते हुए अरबाज खान लोगों को रिलेशन टिप्स देते हुए दिखे। वायरल वीडियो को देखने के बाद शायद कोई उम्मीद भी नहीं लगा सकता था कि जो एक दूसरे के प्यार में दो शादियां की वह कभी अलग हो सकते हैं। आइए देखते हैं थ्रोबैक वीडियो।

Malaika Arora ने किया था प्रपोज

अरबाज खान के इस वीडियो की बात करें तो इसमें मलाइका अरोड़ा इस बात का खुलासा करती है कि उन्होंने पहले अरबाज़ को प्रपोज किया था। एक्ट्रेस ने यह कहा कि मुझे अच्छे से याद है मैंने अरबाज़ को कहा था कि सुनो हम लोग शादी कर लेते हैं क्योंकि हम दोनों प्यार में है लेकिन अरबाज ने मुझे नहीं कहा कि चलो मलाइका शादी कर लेते हैं।

अरबाज खान देते दिखे मलाइका अरोड़ा संग रिलेशनशिप टिप्स

साजिद खान के टॉक शो में पहुंचे एक्स कपल के वीडियो को देखकर आप हैरान रह जाएंगे जहां उनसे पूछा जाता है कि “1998 में आपकी शादी हुई बांद्रा का एक खूबसूरत चर्च था उसमें शादी हुई शाम को निकाह हुआ रात को रिसेप्शन की पार्टी हुई थी। कैसा लगता है आप लोगों को की बॉलीवुड में नाम और शोहरत की जगह जहां पर हर 10 दिन में शादी टूट रही है आपकी शादी को 10 साल हो गए। अब तक आपका एक झगड़ा नहीं हुआ।” इस पर अरबाज खान कहते हैं इसके पीछे एक दूसरे को प्यार करना और एक दूसरे की इज्जत करना वजह है।

मलाइका अरबाज को लेकर क्यों साजिद खान का उड़ रहा मजाक

वहीं इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कहा साजिद की नजर लग गई इनको। एक ने कहा फिर साजिद की नजर लगी और अब डिवोर्स भी हो गया। एक ने कहा लग गई तेरी पनौती। बता दें कि अरबाज खान के साथ मलाइका अरोड़ा की शादी 1998 में हुई थी और 2017 तक दोनों साथ रहे थे। वहीं उनका बेटा अरहान खान है जिसका जन्म 2002 में हुआ था। फिलहाल अरबाज शुरा खान के साथ शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय कर रहे हैं।

Exit mobile version