Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा अपने स्टाइल से लोगों का दिल जीत लेती हैं और इसमें कोई दो राय नहीं है कि 50 की उम्र में भी यह हसीना अपने फैशन सेंस से हर किसी की बोलती बंद कर देती है। जब बात उनकी ड्रेसिंग सेंस की करें तो रिवीलिंग लुक को कैसे भूल सकते हैं जिसमें वह हॉटनेस से हर बार चर्चा में आ जाती है। अगर आप भी Malaika Arora के फैन हैं और उनके हॉटेस्ट लुक से रूबरू होना चाहती हैं तो आइए देखते हैं। इन लुक्स में वह कहर बरपाती नजर आई और देखने वाले बिना तारीफ किए रुक नहीं सके। खास बात यह है कि आप 50 की उम्र के बाद भी इसे स्टाइल कर सकती हैं।
थाई हाई स्लिट नेट फैब्रिक ड्रेस में मलाइका अरोड़ा

थाई हाई स्लिट नेट फैब्रिक में Malaika Arora की ड्रेस ने सोशल मीडिया पर सनसनी मजा दी। इस लुक में वह अपने कर्व्स को जमकर फ्लॉन्ट कर रही हैं और यही वजह है कि देखने वालों के होश उड़ गए। मलाइका अरोड़ा जबरदस्त पोज दे रही है और यही वजह है कि फैंस भी दिल थामने पर मजबूर हो गए।
ब्लू ड्रेस में दिलकश दिखीं Malaika Arora

मलाइका अरोड़ा के इस लुक का भी नहीं है कोई जवाब और बोलती बंद कर देने के लिए काफी है। यह Malaika Arora से बेहतर वाकई कोई नहीं जानता है और ऐसे में वह ब्लू ड्रेस में कहर बरपाती हुई नजर आ रही है। इस बोल्ड नेकलाइन ड्रेस में मलाइका की अदाएं देख आप दिल थामने पर मजबूर हो जाएंगे।
गोल्डन बैकलेस ड्रेस में मलाइका अरोड़ा

अगर आप इस तरह से गोल्डन बैकलेस ड्रेस को हॉल्टर नेकलाइन में स्टाइल करती हैं तो यह आपके लुक को एक स्टाइलिश टच देने के लिए काफी है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि देखने वाले आपकी तारीफ करते हुए नहीं थकेंगे। फैशन के मामले में मलाइका हर बार लोगों को हैरान करने में कामयाब रहती है।
Malaika Arora की येलो ड्रेस पर हो जाएंगे आप पर फिदा

मलाइका अरोड़ा का येलो रिवीलिंग लुक निश्चित तौर पर किलर है जिसे थाई हाई स्लिट डिजाइन में तैयार किया गया।इस लुक में उनका बोल्ड अंदाज देख आप दीवाने हो जाएंगे। फिल्मफेयर अवार्ड के लिए मलाइका ने इस लुक को स्टाइल किया था जिसमें उनका स्टाइल ऑन टॉप रहा।
शॉर्ट सिल्वर ड्रेस में Malaika Arora का किलर लुक

शॉर्ट सिल्वर ड्रेस में मलाइका अरोड़ा का यह किलर लुक आपके वेकेशन और पार्टी को ऑन टॉप रखने के लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है। इसमें आप हॉटेस्ट नजर आएंगी। मलाइका अरोड़ा के इस हॉटेस्ट लुक का वाकई कोई जवाब नहीं है और वह लोगों के बीच चर्चा में आ गई।