Sunday, March 16, 2025
HomeमनोरंजनRamadan 2025 पर Shraddha Kapoor के इन देसी लुक में फैशनिष्टा दिखेंगी...

Ramadan 2025 पर Shraddha Kapoor के इन देसी लुक में फैशनिष्टा दिखेंगी आप! फेस्टिव सीजन में मिलेगा बेस्ट लुक

Date:

Related stories

Shraddha Kapoor: जब बात सिंपलीसिटी और रॉयल लुक हो तो निश्चित तौर पर अपने हर देसी अंदाज से श्रद्धा कपूर सुर्खियां बटोर लेती है। उनके देसी लुक का वाकई कोई जवाब नहीं है। Ramadan 2025 के मौके पर आप उनके देसी लोग को ट्राई कर सकते हैं और निश्चित तौर पर सब आपकी तारीफ करते हुए नहीं थकेंगे। कहने में कोई दो राय नहीं है कि आपका यह अंदाज हर किसी को दीवाना बना देगा और हर तरफ आपके चर्चे होने वाले हैं। रमजान 2025 पर Shraddha Kapoor के इन 5 लुक को आप कैरी कर सकती हैं जो वाकई हर किसी के दिल को लुभाने के लिए काफी है।

Ramadan 2025 पर श्रद्धा कपूर की तरह पहने गोल्डन शरारा

शॉर्ट कुर्ती और शरारा को आप गोल्डन कलर में अगर Shraddha Kapoor की तरह कैरी करती है तो निश्चित तौर पर आपके स्टाइल और फैशन के लोग फैन हो जाएंगे। इस बाद में कोई शक नहीं है कि इसे आप रमजान 2025 पर स्टाइल कर सकती हैं। देसी लुक में उनके इस किलर अंदाज की जितनी तारीफ की जाए वह कम है।

ब्लैक स्टाइलिश ड्रेस को करें श्रद्धा कपूर की तरह ट्राई

अगर आप Ramadan 2025 के मौके पर इंडियन और वेस्टर्न दोनों स्टाइल में तड़का लगाने की चाहत रखती हैं तो Shraddha Kapoor का यह स्टाइल ऑन टॉप रहने वाला है जिसमें ब्लैक और गोल्डन ड्रेस के साथ आपकी खूबसूरती निखर कर सामने आएगी। वहीं श्रद्धा कपूर की तरह आप ब्लैक ड्रेस को ही बन हेयरस्टाइल के साथ कंप्लीट करें।

रेड कुर्ता सेट को रमजान 2025 पर Shraddha Kapoor की तरह करें स्टाइल

अगर आप Ramadan 2025 के मौके पर किलर दिखना चाहती हैं तो श्रद्धा कपूर की तरह रेड ड्रेस को भी मिनिमल ज्वैलरी से स्टाइल कर सकती हैं जो वाकई खूबसूरत है। रेड कुर्ते में आप चार चांद लगा सकती हैं। इसके साथ आप गोल्डन ज्वेलरी पहनती हैं तो सिंपल के साथ-साथ खूबसूरत अंदाज को कैरी कर आप हर किसी के दिल को जीत को जीत सकती हैं और सब आपके फैन हो जाएंगे।

पिंक सूट में टशन दिखा सकती हैं Shraddha Kapoor की तरह आप

पिंक सूट को अगर आप कैरी करती हैं तो यह आपके स्टाइल को ऑन टॉप रखने के लिए काफी है। रमजान के मौके पर पिंक ड्रेस आपकी खूबसूरती और स्टाइल में एक अलग टच देगा और इसे आप मिनिमल एक्सेसरीज के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंट अनारकली को रमजान 2025 पर Shraddha Kapoor से लें इंस्पिरेशन

Ramadan 2025 के मौके पर श्रद्धा कपूर की तरह फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट को ट्राई कर सकती हैं जो निश्चित तौर पर काफी खास है। इसमें आपकी खूबसूरती निखर कर सामने आएगी और यह अनारकली बेस्ट टच देने के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories