सोमवार, अक्टूबर 20, 2025
होममनोरंजनMalaika Arora भीड़ के बीच बचती-बचाती पहुंची Lalbaugcha Raja के दरबार, ट्रोल...

Malaika Arora भीड़ के बीच बचती-बचाती पहुंची Lalbaugcha Raja के दरबार, ट्रोल करने वाले संभलकर देखें देसी हुस्न

Date:

Related stories

Malaika Arora: 50 के बाद भी अगर बेमिसाल खूबसूरती की बात करें तो इस लिस्ट में मलाइका अरोड़ा टॉप पर आती है जो फैंस के दिलों में कहर बरपाना जानती है। फिटनेस और फैशन के मामले में इस हसीना का कोई जवाब नहीं है। वहीं इस सबके बीच एक बार फिर Malaika Arora को स्पॉट किया गया और इस दौरान वह देसी लुक में कहर बरपाती हुई नजर आई। मुंबई में गणपति उत्सव की धूम के बीच Lalbaugcha Raja के दरबार में आशीर्वाद लेने जा रही एक्ट्रेस के वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। भीड़ के बीच संभलकर चल रही मलाइका अरोड़ा को देख फैंस खुश हो गए हैं।

Malaika Arora को इस देसी अंदाज में किया गया स्पॉट

जहां तक मलाइका अरोड़ा के इस वीडियो की बात करें तो यहां आप देख सकते हैं कि कैसे उनके आसपास लोगों की भीड़ मौजूद है। इस सब के बीच एक्ट्रेस के चेहरे पर मुस्कान है और वह Lalbaugcha Raja मंदिर जाते समय फुल ऑन फेस्टिवल वाइब्स देती हुई दिखी। देसी लुक में उनकी खूबसूरती देखकर निश्चित तौर पर उन्हें ट्रोल करने वालों की बोलती बंद हो जाएगी क्योंकि हसीना खूबसूरती से एक बार फिर खुद को टॉप साबित कर गई है।

फेस्टिव सीजन के लिए बेस्ट है Malaika Arora Look

अगर मलाइका अरोड़ा के इस देसी लुक की बात करें ब्लू कुर्ता सेट में नजर आ रही है। सिल्क दुपट्टे को वह संभाल रही है तो इसके साथ ही सिंपल इयररिंग्स और डायमंड नेकलेस के साथ माथे पर बिंदी और मिडल पार्ट ओपन हेयरस्टाइल से देसी लुक को खास टच देती हुई दिखी। वहीं उनके चेहरे पर मिलियन डॉलर स्माइल उनकी सिंपलीसिटी मे चार चांद लगाने के लिए काफी है। Malaika Arora के इस देसी लुक को देख जाहिर तौर पर उन्हें ट्रोल करने वाले चुप हो जाएंगे क्योंकि एक्ट्रेस वेस्टर्न के साथ साथ इंडियन लुक में भी फैशन गोल देने में पीछे नहीं रहती है।

यह सच है कि मलाइका अरोड़ा काम से ज्यादा अपने स्टाइल और फिटनेस को लेकर सुर्खियों में होती है जहां कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी करते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories