Home मनोरंजन Nora Fatehi की Be Happy को लेकर Malaika Arora देती दिखीं Review,...

Nora Fatehi की Be Happy को लेकर Malaika Arora देती दिखीं Review, जानिए कैसी लगी एक्ट्रेस को Abhishek Bachchan की फिल्म

Malaika Arora: नोरा फतेही और अभिषेक बच्चन की फिल्म को लेकर मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू देती हुई नजर आई। आइए जानते हैं क्या कहा उन्होंने जो है चर्चा में।

Photo Credit- Google Malaika Arora

Malaika Arora: अभिषेक बच्चन और Nora Fatehi की फिल्म बी हैप्पी प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर खुमार लोगों पर बरकरार है। होली के मौके पर फैंस को जबरदस्त तोहफा मिला। अगर आप भी कोई फैमिली ड्रामे को एंजॉय करने की ख्वाहिश रखते हैं तो इसे एंजॉय कर सकते हैं लेकिन न सिर्फ फैंस बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस भी Be Happy की तारीफ में कुछ ऐसा कहा जो चर्चा में है। नोरा फतेही की फिल्म को लेकर मलाइका अरोड़ा ने क्या कहा आइए जानते हैं कैसी लगी उन्हें यह फिल्म।

मलाइका अरोड़ा ने Nora Fatehi की बी हैप्पी की तारीफ में कहीं ये बात

Be Happy को लेकर मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में अपनी प्रतिक्रिया देती दिखी है। बी हैप्पी देखने को लेकर उन्होंने लिखा, “रेमो डिसूजा यह सबसे खूबसूरत और खास फिल्म है जरूर देखें।” मलाइका अरोड़ा रेमो डिसूजा की फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के जरिए दी है और ऐसे में उनका यह खूबसूरत पोस्ट चर्चा में है। मलाइका अरोड़ा नोरा फतेही और Abhishek Bachchan की प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली फिल्म को होली के मौके पर देख चुकी है और ऐसे में खुलेआम तारीफ करती नजर आई।

Nora Fatehi की Be Happy फिल्म Malaika Arora के लिए क्यों है खास

मलाइका अरोड़ा का यह पोस्ट फिलहाल सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। फैंस के लिए उनकी रिव्यू निश्चित तौर पर मायने रखती है ताकि वह प्राइम वीडियो पर इस फिल्म को स्ट्रीम कर सके। ऐसा हो ही नहीं सकता है कि रेमो डिसूजा की फिल्म पर मलाइका अरोड़ा रिव्यू ना दें। दरअसल नोरा फतेही और अभिषेक बच्चन की आवाज ‘बी हैप्पी’ बाप और बेटी की रिश्ते की कहानी पर आधारित है जो निश्चित तौर पर रेमो डिसूजा की स्पेशल फिल्म में से एक है।

Nora Fatehi और Abhishek Bachchan की फिल्म की कहानी एक बाप बेटी की है जहां बेटी के सपने को पूरा करने के लिए बाप मुंबई पहुंच जाता है। नोरा फतेही किस तरह उनका साथ देती है इसे जानने के लिए आपको यह फिल्म देखने की जरूरत है।

Exit mobile version