Wednesday, February 12, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशन्यू राखी सावंत! क्या पैसे ना होने की वजह से साध्वी बनी...

न्यू राखी सावंत! क्या पैसे ना होने की वजह से साध्वी बनी Mamta Kulkarni? मां काली का स्वरूप कहकर करवा गई छीछालेदर

Date:

Related stories

Mamta Kulkarni: ममता कुलकर्णी कुंभ की शुरुआत के साथ ही चर्चा में आ गई और उन्होंने साध्वी बनकर लोगों को चौंका दिया। वहीं इस सब के बीच Mamta Kulkarni बनी साध्वी पहुंची रजत शर्मा की आप की अदालत में जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस Video को देखने के बाद यूजर्स जमकर चटकारे ले रहे हैं और उनका कहना है कि यह न्यू Rakhi Sawant है जो सिर्फ लाइमलाइट के लिए इस तरह की हरकत कर रही है। आइए देखते हैं आखिर क्या है इस वीडियो में जिसे देखने के बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। वहीं ममता कुलकर्णी खुद यह कहती हुई नजर आई कि उनके पास पैसे नहीं है।

Mamta Kulkarni क्यों Viral Video में फंसती आई नजर

जहां तक इस वीडियो की बात करें तो ममता कुलकर्णी इसमें यह कहती हुई नजर आती है मेरे अभी बैंक अकाउंट बंद हैं मेरे सब बंद है मेरे पास पैसे नहीं है।” इस पर आपकी अदालत में उनसे पूछा जाता है कि आप कह रही हैं कि आपके में काली की शक्ति है इसीलिए रथ रुक गए थे महाकुंभ में। इस पर Mamta Kulkarni कहती है कि “मैं उसका पति स्वरूप हूं।” इस पर रजत शर्मा कहते हैं “तो बैंक अकाउंट खुलवा लीजिए।” यह सुनने के बाद ममता कुलकर्णी भी शॉक्ड जाती है।

Mamta Kulkarni को लेकर मजे लेने लगे यूजर्स

viralbolly_hall इंस्टाग्राम चैनल से शेयर इस वीडियो में कहा गया, “ममता कुलकर्णी ने कहा कि वह माता का स्वरूप प्रतीक है और उनका बैंक खाता जब्त कर लिया गया है। कुंभ मेले को लेकर उनका सबसे बड़ा बयान चमत्कार।” वहीं इस Video को देखने के बाद यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा काली का स्वरूप किस राक्षस को मार गिराया। तो एक ने कहा आउट ऑफ सिलेबस हो गया। एक ने लिखा, “न्यू राखी सावंत।” तो एक ने कहा यह अच्छा था। वीडियो को 29000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और लोग जमकर चटकारे ले रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories