Home मनोरंजन ‘नेवला सांप का बाप…’ 12 मुल्कों से भी तेज है Inspector Zende,...

‘नेवला सांप का बाप…’ 12 मुल्कों से भी तेज है Inspector Zende, क्या 25 हत्याओं के आरोपी को दोबारा पकड़ पाएंगे Manoj Bajpayee

Manoj Bajpayee: इंस्पेक्टर जेंदे के ट्रेलर में मनोज बाजपेयी छाए नजर आए और यूजर्स को यह देखकर खूब मजा आ रहा है। आइए जानते हैं आखिर क्या है जिसने इसे इंटरेस्टिंग बनाया है और यह बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

Manoj Bajpayee
Photo Credit- Screen Grab From Youtube Manoj Bajpayee

Manoj Bajpayee: नेटफ्लिक्स के अपकमिंग ड्रामे में मनोज बाजपेयी पुलिसगिरी दिखाने के लिए आ रहे हैं और इसका ट्रेलर जारी किया गया जिसे देखकर यूजर्स की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।इंस्पेक्टर जेंदे का ट्रेलर जारी किया गया है जिसमें Manoj Bajpayee छाए हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान 2 मिनट 32 सेकंड के ट्रेलर को देखकर आपको खूब मजा आने वाला है। Netflix पर रिलीज होने के लिए तैयार Inspector Zende का डायलॉग भी जबरदस्त है जिसे देखने के बाद यूजर्स इसके लिए एक्साइटेड दिख रहे हैं।

कुख्याल अपराधी के पीछे भागेंगे Manoj Bajpayee

Credit- Netflix

इंस्पेक्टर जेंदे के ट्रेलर को जारी करते हुए बताया गया है कि यह सच्ची घटना पर आधारित कहानी है। इसकी शुरुआत में कहा जाता है कि सूत्रों से पता चला है कि इंटरपोल का मोस्ट वांटेड अपराधी कल रात दिल्ली की तिहाड़ जेल से फरार हो गया है। कार्ल भोजराज नाम के अपराधी को पकड़ने के इर्द-गिर्द यह कहानी घूमती है जिस पर 25 हत्याओं का मामला दर्ज है। 5 बार जेल से भाग चुके इस अपराधी को पकड़ने की जिम्मेदारी मनोज बाजपेयी को दी जाती है। बॉम्बे पुलिस के अधिकारी के तौर पर एक्टर इसमें छाए हुए नजर आए है।

डायलॉग से Inspector Zende Trailer में मनोज बाजपेयी का धमाका

इंस्पेक्टर जेंदे ट्रेलर में Manoj Bajpayee का एक डायलॉग आता है कि “सांप कितना भी जहरीला क्यों ना हो नेवला हमेशा सांप का बाप होता है।” वह खुद को बिना मूछ वाला नेवला बताते हैं दो पैरों वाला। दरअसल 15 साल पहले मनोज बाजपेई उस अपराधी को पकड़े होते हैं जिसकी वजह से उन्हें यह जिम्मेदारी दी जाती है। 2 मिनट 32 सेकंड का यह Inspector Zende ट्रेलर वाकई काफी खास है जिसे नेटफ्लिक्स ने जारी करते हुए कहा कि 12 मुल्कों की पुलिस से भी तेज है मधुकर बापूराव जेंदे इस बार बच पाएगा कार्ल भोजराज। मनोज बाजपेयी और भाऊ कदम की एक्टिंग को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट देखी जा रही है और इसे बेस्ट बताया जा रहा है। बता दें कि यह 5 सितंबर को Netflix पर रिलीज होने वाली है जिसमें Jim Sarbh भी खास भूमिका है।

Exit mobile version