Tuesday, April 29, 2025
Homeख़ास खबरेंManoj Kumar: श्रद्धांजलि! 'लग जा गले' सहित इन नगमों से दशकों याद...

Manoj Kumar: श्रद्धांजलि! ‘लग जा गले’ सहित इन नगमों से दशकों याद रहेंगे भारत कुमार, PM मोदी ही नहीं सोशल मीडिया पर भी दिखा गम का सैलाब

Date:

Related stories

Manoj Kumar: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दिल को झकझोर कर रख देने वाली खबर सामने आ रही है। ‘वो कौन थी’ के ‘लग जा गले सॉन्ग हो या फिर ‘उपकार’ फिल्म का गाना ‘मेरे देश की धरती’ ना जाने कितनी अनगिनत नगमों से लीजेंडरी एक्टर मनोज कुमार ने लोगों का दिल छुआ है। उनके गाने आज भी लोगों के जुबान पर होते हैं। भले हो वे नगमे कितने भी पुराने क्यों ना हो गया हो गए लेकिन पुराने गाने की चाहत रखने वाले लोग इसे कभी नहीं भूल पाएंगे। अब सिर्फ इन्हें याद रखा जाएगा क्योंकि अपने गानों से एक अलग छाप छोड़ने वाले भारत कुमार इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए। 87 वर्ष की उम्र में उनका निधन हुआ तो सोशल मीडिया पर गम का सैलाब फूट पड़ा है। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें खास श्रद्धांजलि दी है।

Manoj Kumar संग बिताए लम्हों को इस तरह याद करते दिखे PM Modi

PM Modi ने अभिनेता की अनसीन तस्वीर और अपनी साथ की फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने लिखा, “महान अभिनेता और फ़िल्मकार श्री Manoj Kumar जी के निधन से बहुत दुःख हुआ। वे भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे, जिन्हें ख़ास तौर पर उनकी देशभक्ति के जोश के लिए याद किया जाता था, जो उनकी फ़िल्मों में भी झलकता था। मनोज जी के कामों ने राष्ट्रीय गौरव की भावना को जगाया और वे पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।”

Manoj Kumar इस तरह बने भारत कुमार लेकिन अब निकल गए अंतिम सफर पर

मनोज कुमार को उनकी देशभक्ति भावना और देश के लिए जज्बा ही उन्हें भारत कुमार के नाम से उनके चाहने वालों के बीच लोकप्रिय बनाया। शहीद फिल्म हो या फिर पूरब पश्चिम, उपकार हो या फिर क्रांति अपनी हर फिल्में उन्होंने देशभक्त वाले अंदाज से लोगों के बीच छाए रहे। Manoj Kumar की कई फिल्मों में उनका नाम भारत हुआ करता था जिस वजह से लोग उन्हें भारत कुमार कहने लगे। रिपोर्ट के मुताबिक हार्ट संबंधी समस्याओं की वजह से उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन वहां से कभी लौट नहीं सके। रिपोर्ट के मुताबिक डीकंपेंसेटेड लिवर सिरोसिस भी मौत की वजह बताई जा रही है।

सोशल मीडिया पर चाहने वालों ने इस तरह किया दिवंगत एक्टर Manoj Kumar Death के बाद उन्हें याद

पद्मश्री और दादा साहब फाल्के जैसे अवार्ड से सम्मानित होने वाले मनोज कुमार को याद करते ही उनका गाना ‘भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं’ लाइन याद आ जाती है। उनकी देशभक्ति फिल्मों और बेहतरीन एक्टिंग को लोग चाहकर भी नहीं भूल पाएंगे। PM Modi के अलावा सोशल मीडिया पर लोग उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहे हैं और दिग्गज अभिनेता Manoj Kumar के लिए गम का सैलाब देखा जा रहा है। यह निश्चित तौर पर एक युग का अंत है। न जाने कितनी अनगिनत यादें और आईकॉनिक फिल्म देकर वह हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़ गए।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories