PM Modi Thailand Visit: एक ऐसा प्रेम जगजाहिर हो रहा है, जो भारत के लिए थोड़ी चिंता का विषय जरूर है। यहां बात बांग्लादेश और चीन की बढ़ती नजदीकियों की हो रही है। बीते दिनों ही मोहम्मद यूनुस का चीन जाना और 7 सिस्टर्स के संदर्भ में बयानबाजी कर सबको खटक सा गया है। इस एपिसोड के बाद पीएम मोदी थाईलैंड विजिट पर पहुंचे हैं। खास बात है कि PM Modi के साथ थाईलैंड में बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार और भूटान के नेता भाग लेंगे। ऐसे में लगभग स्पष्ट है कि PM Modi Thailand Visit के दौरान मोहम्मद यूनुस का आमना-सामना हो सकता है। सवाल है कि चीन से बांग्लादेश की बढ़ती नजदीकियों के बीच BIMSTEC शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम मोदी के लिए ये दौरा कितना अहम है।
चीन से बांग्लादेश की बढ़ती नजदीकियों के बीच PM Modi Thailand Visit क्यों है महत्वपूर्ण?
ये जगजाहिर है कि शेख हसीना के जाने के बाद बांग्लादेश का रुझान चीन की ओर हुआ है। इस दावे पर पुष्टि मोहम्मद यूनुस के चीन दौरे और वहां जाकर भारत के पूर्वोत्तर राज्यों का जिक्र करना करता है। ऐसे में अब China से बांग्लादेश की बढ़ती नजदीकियों के बीच पीएम मोदी थाईलैंड विजिट पर पहुंचे हैं। इस दो-दिवसीय यात्रा में भारतीय पीएम आगामी कल होने वाले BIMSTEC शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान सम्मेलन में थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार और भूटान के नेताओं की उपस्थिति भी रहेगी। ऐसे में PM Modi Thailand Visit के दौरान मोहम्मद युनूस का वहां पहुंचना दिलचस्प है। दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी यहां उपस्थित राष्ट्राध्यक्षों के समक्ष मजबूती से अपना पक्ष रखेंगे। इसके अलावा बिम्सटेक देशों के बीच सहयोग को और मजबूत करने का भी लक्ष्य है जो कि पीएम मोदी थाईलैंड विजिट को खास बनाता है।
पीएम मोदी के थाईलैंड दौरे पर टिकी दुनिया की नजर!
थाईलैंड दौरा कुटनीतिक लिहाज से भी बेहद अहम है। दुनिया की नजरें PM Modi Thailand Visit पर टिकी हैं। दावा किया जा रहा है कि बिम्सटेक देशों के साथ साझा बैठक कर विकास के नए फॉर्मूले पर अमल किया जा सकता है। वहीं भारत के पड़ोस बांग्लादेश में बदलती स्थिति पर भी चर्चा संभव है। यदि बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद यूनुसर थाईलैंड पहुंचते हैं, तो निश्चित रूप से दुनिया की नजरें बिम्सटेक सम्मेलन पर टिकी रहेंगी। विशेषतौर पर चीन और पाकिस्तान जैसे देश जरूर देखना चाहेंगे कि कथित रूप से भारत के खिलाफ षडयंत्र रच रहे मोहम्मद यूनुस, पीएम मोदी का सामना कैसे करते हैं।