गुरूवार, जनवरी 1, 2026
होममनोरंजनMark Box Office Collection Day 7: 'धुरंधर' ने क्या मिटा दिए साउथ...

Mark Box Office Collection Day 7: ‘धुरंधर’ ने क्या मिटा दिए साउथ किंग सुदीप किच्चा के ‘मार्क’? नए साल पर टिकट बुक करने से पहले जानें

Date:

Related stories

Mark Box Office Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर किच्चा सुदीप की फिल्म मार्क को पूरी टक्कर आदित्य धर की धुरंधर से है. जिसका असर अब ‘मार्क’ पर दिखने लगा है. ये साउथ फिल्म सुपरहिट मूवी ‘मैक्स’ के सीक्कल का है. नया साल आ चुका है लेकिन मार्क की हालत सुधरते हुए नहीं दिख रही है. इस मूवी ने रिलीज के सावतें दिन मेकर्स को फैंस को बड़ा झटका दे दिया है.

Mark Box Office Collection Day 7 में आयी भारी गिरावट

मार्क ने रिलीज के सातवें दिन 69 लाख रुपए ही कमाई की है. सुदीप किच्चा की फिल्म मार्क का बजट 40 करोड़ के आस-पास है.

पिक्चर क्रेडिट: Sacnilk

लेकिन अभी तक ये फिल्म सिर्फ 21.14 करोड़ का कलेक्शन किया है. बॉक्स ऑफिस पर इसका हालत बहुत खराब है. मार्क ने ऑपनिंग डे पर 8.6 करोड़ रुपए कमाए थे. लेकिन उसके बाद से ये कमाई गिरती चली गई है. मंगलवार को इस मूवी ने सिर्फ 9 लाख रुपए कमाए थे. कमाई के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं.

किच्चा सुदीप की फिल्म ‘मार्क’ पर भारी पड़ रही ‘धुरंधर

आपको बता दें, मार्क एक एक्शन और थ्रिलर फिल्म है. जिसमें साउथ सुपर स्टार सुदीप किच्चा ने एक सस्पेंड पुलिस अधिकारी का रोल किया है. इसमें वो लापता बच्चों को बचाने के लिए मंत्री और राजनीति से टक्कर लेते हुए दिखे हैं. फिल्म की स्टोरी बहुत अच्छी है.लेकिन रणवीर सिंह की साढ़े 1100 करोड़ रुपए कमाने वाली धुरंधर के आगे ये टिक नहीं पा रही है. रिलीज के बाद से ही मार्क को ‘धुरंधर’ भयंकर टक्कर दे रही है.

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories