Monday, January 20, 2025
HomeमनोरंजनMatch Fixing: '18 फीसदी वोट का सवाल है जनाब' मनोज जोशी की...

Match Fixing: ’18 फीसदी वोट का सवाल है जनाब’ मनोज जोशी की फिल्म ‘मैच फिक्सिंग’ जल्द होगी सिनेमाघरों में रिलीज, एक्टर ने ट्वीट कर कहा ‘भगवा आतंकवाद….

Date:

Related stories

Paytm Q3 Results: ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू में तगड़ी वृद्धि, MSB में भी सुधार; इतने लाख सब्सक्राइबर जोड़ने में कामयाब रही कंपनी

Paytm Q3 Results: Paytm की मूल कंपनी, One97 Communications Limited ने FY25 की तीसरी तिमाही (Q3) के लिए 208 करोड़ रुपए का शुद्ध नुकसान दर्ज किया है। हालांकि, वित्तीय सेवाओं और ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) में सुधार ने तिमाही प्रदर्शन को स्थिर बनाए रखा।

Match Fixing: एक्टर मनोज जोशी इन दिनो अपनी आगामी फिल्म के वजह से सुर्खियों में है। बॉलीवुड हो या राजनीति Manoj Joshi हर जगह पर छाए हुए है। उनकी आगामी फिल्म मैच फिक्सिंग को जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। एक्टर मनोज जोशी ने फिल्म Match Fixing के ट्रेलर को साझा करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है। मनोज जोशी द्वारा लिखा गया कैप्शन अब लोगो के बीच चर्चा का विषय बन गया है। आइए जानते है Manoj Joshi की फिल्म मैच फिक्सिंग के बारे में और गहराई से। और साथ ही जानेंगे कि फिल्म के ट्रेलर पर क्या है दर्शकों की राय

इस किताब पर आधारित है मनोज जोशी की फिल्म Match Fixing की कहानी

जानकारी के लिए बता दे कि Manoj Joshi की फिल्म मैच फिक्सिंग एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है। फिल्म को केदार गायकवाड़ ने निर्देशित किया है। फिल्म Match Fixing में मनोज जोशी के अलावा वीनीत कुमार और राज अर्जून भी मुख्य किरदार में नज़र आएँगे। फिल्म मैच फिक्सिंग के ट्रेलर को देख के ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म मैच फिक्सिंग की स्टोरी लाइन काफी मजबूत है। जानकारी के लिए बता दे कि फिल्म Match Fixing कंवर खटाना की किताब The Game behind Saffron Terror पर आधारित है। मनोज जोशी के ट्वीट के अनुसार फिल्म मैच फिक्सिंग को 10 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। आइए जानते है Manoj Joshi की फिल्म मैच फिक्सिंग पर क्या है दर्शकों की राय।

Watch This Video

इस दिन रिलीज़ होगी Manoj Joshi की फिल्म मैच फिक्सिंग

मनोज जोशी की फिल्म Match Fixing पर फैन्स भर भर कर अपने रिएक्शनस् दे रहे है। लोग Manoj Joshi की फिल्म मैच फिक्सिंग को देखने के लिए अपनी उत्सुकता को दर्शा रहे है। वही कुछ लोग इस फिल्म को एक प्रोपोगैंडा बता रहे है। और साथ ही फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने की बात कर रहे है। जानकारी के लिए बता दे कि फिल्म Match Fixing को साल 2024 में रिलीज़ किया जाना था। मगर कुछ रूकावट के कारण फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दी गई थी। अब मनोज जोशी के एक ट्वीट से ये साफ हो गया है कि फिल्म को 10 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories