Match Fixing: एक्टर मनोज जोशी इन दिनो अपनी आगामी फिल्म के वजह से सुर्खियों में है। बॉलीवुड हो या राजनीति Manoj Joshi हर जगह पर छाए हुए है। उनकी आगामी फिल्म मैच फिक्सिंग को जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। एक्टर मनोज जोशी ने फिल्म Match Fixing के ट्रेलर को साझा करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है। मनोज जोशी द्वारा लिखा गया कैप्शन अब लोगो के बीच चर्चा का विषय बन गया है। आइए जानते है Manoj Joshi की फिल्म मैच फिक्सिंग के बारे में और गहराई से। और साथ ही जानेंगे कि फिल्म के ट्रेलर पर क्या है दर्शकों की राय
इस किताब पर आधारित है मनोज जोशी की फिल्म Match Fixing की कहानी
जानकारी के लिए बता दे कि Manoj Joshi की फिल्म मैच फिक्सिंग एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है। फिल्म को केदार गायकवाड़ ने निर्देशित किया है। फिल्म Match Fixing में मनोज जोशी के अलावा वीनीत कुमार और राज अर्जून भी मुख्य किरदार में नज़र आएँगे। फिल्म मैच फिक्सिंग के ट्रेलर को देख के ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म मैच फिक्सिंग की स्टोरी लाइन काफी मजबूत है। जानकारी के लिए बता दे कि फिल्म Match Fixing कंवर खटाना की किताब The Game behind Saffron Terror पर आधारित है। मनोज जोशी के ट्वीट के अनुसार फिल्म मैच फिक्सिंग को 10 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। आइए जानते है Manoj Joshi की फिल्म मैच फिक्सिंग पर क्या है दर्शकों की राय।
Watch This Video
इकोसिस्टम के नैरेटिव तोड़ने वाली फ़िल्मों के दौर में @actormanojjoshi भाई की नई फ़िल्म “मैच फिक्सिंग” भगवा आतंकवाद का नैरेटिव गढ़ने की पूरी कहानी लेकर आ रही है। ट्रेलर देख कर तो लग रहा है 10 जनवरी को आ रही ये फ़िल्म देखनी पड़ेगी बॉस। pic.twitter.com/o6eqUnu3Go
— Sushant Sinha (@SushantBSinha) January 7, 2025
इस दिन रिलीज़ होगी Manoj Joshi की फिल्म मैच फिक्सिंग
मनोज जोशी की फिल्म Match Fixing पर फैन्स भर भर कर अपने रिएक्शनस् दे रहे है। लोग Manoj Joshi की फिल्म मैच फिक्सिंग को देखने के लिए अपनी उत्सुकता को दर्शा रहे है। वही कुछ लोग इस फिल्म को एक प्रोपोगैंडा बता रहे है। और साथ ही फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने की बात कर रहे है। जानकारी के लिए बता दे कि फिल्म Match Fixing को साल 2024 में रिलीज़ किया जाना था। मगर कुछ रूकावट के कारण फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दी गई थी। अब मनोज जोशी के एक ट्वीट से ये साफ हो गया है कि फिल्म को 10 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा।