Home मनोरंजन Metro In Dino Box Office Collection Day 1: वीकेंड पर पार्टनर के...

Metro In Dino Box Office Collection Day 1: वीकेंड पर पार्टनर के साथ Pankaj Tripathi और Sara Ali Khan की फिल्म देखें या नहीं, सारा कंफ्यूजन यहां करें दूर

Metro In Dino Box Office Collection Day 1: Pankaj Tripathi और Sara Ali Khan की फिल्म ने पहले दिन बहुत ही कम कलेक्शन किया है। इसकी कमाई ने मेकर्स के साथ फैंस का दिल तोड़ दिया है।

Metro In Dino Box Office Collection Day 1: Picture Credit: Google

Metro In Dino Box Office Collection Day 1: बड़े शहरों के कपल्स और उनकी जिंदगी के उतार चढ़ाव को मजबूती से दिखाती ‘मेट्रो इन दिनों’ फिल्म को शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया।

Picture Credit: Sacnilk

इस फिल्म पर जनता ने पॉजिटिव रिस्पोंस दिया है और भर-भरकर अनुराग बसु की तारीफ की है। इस फिल्म में Pankaj Tripathi और Sara Ali Khan के साथ-साथ Aditya Roy Kapur और कई बड़े सितारे हैं। फिल्म में दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों और उनमें रहने वाले कपल्स को दिखाया है। इस वीकेंड अगर आप फिल्म देखने का प्लान कर रहे हैं तो ‘मेट्रो इन दिनों’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 जान लीजिए।

Metro In Dino Box Office Collection Day 1 कितना हुआ?

Metro In Dino 1 Days Box Office Collection लगभग 3.35 करोड़ रुपए हुआ है। लगभग 100 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म की ऑपनिंग डे पर कमाई बहुत ही कम रही। जिस तरह से फिल्म का प्रमोशन हो रहा था और बड़े-बड़े सितारे इसमें थे, ये मूवी उससे बिल्कुल उलट निकली है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को काफी ठंडा रिस्पॉस मिल रहा है। लेकिन वीकेंड पर उम्मीद की जा रही है कि, शायद इसकी कमाई में उछाल आए। ये फिल्म साल 2007 में आयी फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का ही दूसरा पार्ट है। इस फिल्म ने भी पहले दिन लगभग 80 लाख कमाए थे। लेकिन इसकी स्टोरी की काफी तारीफ हुई थी। फिल्म के गानों को लोगों ने खूब पसंद किया था। कमाई के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।

‘मेट्रो… इन दिनों’ की बड़ी चुनौतियां

Pankaj Tripathi और Sara Ali Khan की फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ की एडवांस बुकिंग भी काफी स्लो रही थी। इस फिल्म के स्लो कलेक्शन का एक कारण आमिर खान की फिल्म Sitaare Zameen Par और काजोल की फिल्म MAA को बताया जा रहा है। इसके साथ ही साउथ फिल्म F1 भी इस मूवी के लिए चुनौती बन सकती हैं। ऐसे में अगर आप उलझे हुए रिश्तों से परेशान हैं तो Metro In Dino फिल्म को देख सकते हैं।

Exit mobile version