Home मनोरंजन Sarzameen Trailer: ‘अपनों के खून से बढ़के…’ पति और बेटे के मोह...

Sarzameen Trailer: ‘अपनों के खून से बढ़के…’ पति और बेटे के मोह में फंसी दिखी Kajol, पृथ्वीराज सुकुमारन और Ibrahim Ali Khan के बीच खूनी जंग का क्या होगा अंजाम

Sarzameen Trailer: काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान एक साथ सरजमीन ट्रेलर में नजर आ रहे हैं जिसकी झलक देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की बेताबी बढ़ गई है और कहने में दो राय नहीं है कि यह धमाकेदार है।

Sarzameen Trailer
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Sarzameen Trailer

Sarzameen Trailer: अपनों के खून से बढ़के कुछ भी नहीं है। काजल की यह दिल दहला देने वाले डायलॉग को सुनकर शायद आपकी रूह कांप उठेगा। Ibrahim Ali Khan, काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन की सरजमीन फिल्म को लेकर चर्चा में है जहां फिलहाल Sarzameen Trailer सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस ट्रेलर को देखने के बाद यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं क्योंकि हर सीन अलग ही कहानी को मोड़ देती है। बाप और बेटे के बीच जंग में फंसी एक मां आखिर क्या करेगी और क्या होगा जब बेटे और पिता ही करेंगे एक दूसरे से गोली लेकर सामना। सरजमीन ट्रेलर वाकई आपकी एक्साइटमेंट बढ़ा देने के लिए काफी है।

Sarzameen Trailer देख मजेदार कहानी की झलक आई सामने

सरजमीन ट्रेलर की बात करें तो इसमें दिखाई देता है कि कैसे बचपन से ही पृथ्वीराज सुकुमारन और उनके बेटे के बीच का रिश्ता सही नहीं होता है। इसमें मां बनी हुई Kajol फंसी नजर आती है लेकिन बाद में इब्राहिम अली खान की एंट्री खतरनाक होती है जो अब बड़ा हो चुका होता है। जब बाप और बेटे का आमना सामना होता है तब चीजें बदल गई होती है और ऐसे में तभी एक डायलॉग सामने आता है की Sarzameen के लिए कुछ भी चाहे अपना बेटा ही क्यों ना। वहीं ट्रेलर में बाद में यह दिखाया जाता है कि Ibrahim Ali Khan को पृथ्वीराज सुकुमारन अपना बेटा मानने के लिए तैयार नहीं होते हैं तो दूसरी तरफ दोनों के बीच खूनी जंग देखा जाता है।

धमाकेदार सरजमीन ट्रेलर को देख लोगों की बढ़ी एक्साइटमेंट

आखिर फिल्म में क्या बाप बेटे एक दूसरे के करीब आ पाएंगे क्या होगी इसकी कहानी इसके लिए इंतजार करना पड़ेगा जो जिओ हॉटस्टार पर बहुत जल्द रिलीज होने वाली है। काजोल पृथ्वीराज चौहान और इब्राहिम अली खान को साथ देखने के लिए लोग किस कदर बेकरार है यह बताने की जरूरत नहीं है लेकिन एक बार फिर धमाकेदार Sarzameen Trailer लोगों के बीच सुर्खियों में है। इसे करते हुए जिओ हॉटस्टार ने लिखा यहां हर फैसला एक कुर्बानी है देश की अपनों की कुछ ऐसी सरजमीन की कहानी है। बता दे कि सरजमीन जिओ हॉटस्टार पर 25 जुलाई को रिलीज होने वाली है।

Exit mobile version