Mission: Impossible–The Final Reckoning: एक जबरदस्त फ्रेंचाइजी से धमाल मचाने वाले टॉम क्रूज ‘मिशन: इंपॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग’ को लेकर फिलहाल चर्चा में है जिसका टीजर जारी किया गया। इसे देखने के बाद लोगों का बुरा हाल है और कहने में दो राय नहीं है कि यह निश्चित तौर पर फैंस को एक्साइटेड कर देने के लिए काफी है। Mission: Impossible–The Final Reckoning Trailer देख सोशल मीडिया पर यूजर्स क्रेजी हो गए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि यह फ्रेंचाइजी की आखिरी फिल्म है जिसमें एथन हंट ने कई यादगार रोमांच दिए। वहीं इसे देखने के बाद यूजर्स का क्रेज सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है।
बेताबी बढ़ाने के लिए काफी है ‘Mission: Impossible–The Final Reckoning’ ट्रेलर
Credit- Paramount Pictures India
‘मिशन: इंपॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग’ ट्रेलर को देख फैंस का बुरा हाल है और यह 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा गया, “प्रत्येक विकल्प प्रत्येक मिशन ने इसी का नेतृत्व किया है। ‘Mission: Impossible–The Final Reckoning’ 2 मिनट 17 सेकंड के इस वीडियो में वह सब है जिसने इसे एक एक्शन पैक बनाया है। ‘मिशन: इंपॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग’ की शुरुआत होती है जहां आवाज आती है कि यह सब सच नहीं हो सकता। ट्रेलर आपकी बेताबी बढ़ा देने के लिए काफी है जहां Tom Cruise कहते हैं एक आखिरी बार भरोसा करें।
लगभग 30 साल पहले की याद में पहुंचे ‘Mission: Impossible–The Final Reckoning’ ट्रेलर देख Tom Cruise फैंस
बता दे कि ‘मिशन: इंपॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग’ हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होने वाली है और इस वीडियो में हर सीन लोगों को बेताब कर देने के लिए काफी है। यह मिशन को और भी दिलचस्प बताता है। एक यूजर ने लिखा एक आखरी बार मिशन इंपॉसिबल ट्रेलर पुरानी यादों को ताजा करने वाला और शानदार है। Tom Cruise को लोग सुपरस्टार बता रहे हैं। निश्चित तौर पर फ्रेंचाइजी लवर के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है क्योंकि इसमें मिशन इंपॉसिबल 1996 के सीन को भी दिखाया गया है जो इसे खास बनाता है। फैंस को पुराने दिनों की याद आ गई।
Christopher McQuarrie के निर्देशन में बनी इस फिल्म में टॉम क्रूज के अलावा Hawlet Atwell, Simong Pegg, Tramell Tillman स्टारकास्ट के तौर पर नजर आ रहे है।