Mrunal Thakur: बहुत जल्द सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ दो दीवाने शहर में नजर आने वाली मृणाल ठाकुर अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में रहती है। इस सब के बीच रेडिट पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है जहां कहा गया कि मृणाल ठाकुर किसी एक्टर को नहीं बल्कि क्रिकेटर को डेट कर रही है और वह कोई और नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर है। धनुष के साथ अफेयर्स की खबरें आने के बाद अब सोशल मीडिया पर जब श्रेयस अय्यर को लेकर मृणाल ठाकुर का नाम जोड़ा गया तो एक्ट्रेस ने एक क्रिप्टिक पोस्ट लिखा जिसे हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब माना जा रहा है।
क्या धनुष और श्रेयस अय्यर के साथ नाम जोड़ने वालों को मिला Mrunal Thakur को जवाब
दरअसल मृणाल ठाकुर के साथ कभी धनुष का नाम जुड़ा होता है तो कभी यह खबर आती है कि वह किसी साउथ सुपरस्टार के साथ शादी करने वाली है। अब रेडिट पर पोस्ट वायरल हुआ जहां श्रेयस और मृणाल को साथ बताया जा रहा है। वहीं इन अफवाहों के बीच मृणाल ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक क्लिप शेयर करती हुई नजर आई है जहां उनकी मां उनके बालों को मसाज कर रही है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “वे बातें करेंगे और हम हसेंगे अफवाह फ्री पीआर है और मुझे फ्री की चीज पसंद है।”
Mrunal Thakur को लेकर रेडिट पर क्या उड़ी अफवाहें
बीते दिन रेडिट पर एक पोस्ट वायरल हुआ था जहां कहा जा रहा था कि धनुष को नहीं मृणाल ठाकुर श्रेयस अय्यर को डेट कर रही है। दोनों कुछ ही महीने से साथ है और फिलहाल अपनी शुरुआती रिश्ते को मीडिया की नजरों में नहीं आने देना चाहते हैं। उन्हें खुद भी पता नहीं है कि उनके बीच क्या है लेकिन पिछले कुछ महीने से उनके बीच नजदीकियां देखी जा रही है। अब इस रेडिट पोस्ट की सच्चाई क्या है और क्या वाकई मृणाल ठाकुर श्रेयस को डेट कर रही है यह तो आने वाले समय में पता चलेगा।
हालांकि डेटिंग अफवाहों के बीच मृणाल ठाकुर ने जिस तरह से अपना जवाब दिया है वह चर्चा में है।
