Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। इसी बीच मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। दरअसल, मुंबई पुलिस ने उस धारदार खंजर के एक हिस्से को अपने कब्जे में लिया है, जिससे सैफ अली खान को निशाना बनाया गया था। Mumbai Police की ओर से स्पष्ट किया गया है कि बॉलीवुड अभिनेता अभी लीलावती अस्पताल में ही भर्ती हैं। Saif Ali Khan के पीठ में गोदे गए धारदार हथियार का एक हिस्सा अभी भी बरामद किया जाना बाकी है। मुंबई पुलिस का कहना है कि हमलावर की गिरफ्तारी के लिए 20 डिटेक्शन टीमें लगाई गई हैं। पुलिस जल्द से जल्द हमलावर को गिरफ्तार करेगी।
Saif Ali Khan पर हुए अटैक मामले में नया मोड़!
समाचार एजेंसी एएनआई के आधिकारिक एक्स हैंडल से Mumbai Police का पक्ष जारी किया गया है। मुंबई पुलिस का कहना है कि “पुलिस ने सैफ अली खान की पीठ से निकाले गए धारदार हथियार के एक हिस्से को अपने कब्जे में ले लिया है। ब्लेड का कुछ हिस्सा अभी भी बरामद किया जाना बाकी है। पुलिस फॉरेंसिक जाचं कर सभी पहलुओं पर विस्तृत रिपोर्ट जारी कर मामले की बारीकी से जांच करेगी।” मुंबई पुलिस ने डॉक्टर्स के हवाले से कहा है कि Saif Ali Khan फिलहाल खतरे से बाहर हैं। विशेषज्ञों की निगरानी में उनका इलाज अभी लीलावती अस्पताल में चल रहा है।
सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तलाश में जुटी पुलिस
मुंबई पुलिस ने आधिकारिक तौर पर बयान जारी कर कहा है कि “अभिनेता Saif Ali Khan पर हमला करने वाले आरोपी को अंतिम बार बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास देखा गया था। पुलिस को संदेह है कि संदिग्ध आरोपी ने घटना के बाद वसई-विरार की ओर जाने के लिए सुबह पहली लोकल ट्रेन पकड़ी है। मुंबई पुलिस की कई टीमें वसई, नालासोपारा और विरार इलाकों में लगातार सर्च अभियान चलाकर आरोपी की तलाश में जुटी हैं।”
गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेता Saif Ali Khan पर हुए हमले के बाद कई अभिनेता और अभिनेत्री लगातार लीलावती अस्पताल पहुंच कर उनका हाल जान रहे हैं। इसी कड़ी में आज बॉलीवुड अभिनेत्री और सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान लीलावती अस्पताल पहुंचीं हैं। समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से इस संबंध में वीडियो रिपोर्ट जारी की गई है। बता दें कि मुंबई पुलिस लगातार मामले की गहन तहकीकात में जुटी है, ताकि हमलावर को शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तार किया जा सके।