Navi Mumbai International Airport: देश में नए-नए अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डडों के साथ यात्रियों को बेहतर आवाजाही की सुविधा मिलती है। पिछले कुछ टाइम से एनएमआईए यानी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि बीते महीने अक्तूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था। मगर लोगों को इस इंटरनेशनल हवाईअड्डे से विमानों के संचालन का इंतजार है। ऐसे में ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जल्द ही मुंबई को अपना दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट मिल सकता है।
Navi Mumbai International Airport संचालन पर आया बड़ा अपडेट
‘Oneindia’ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का कमर्शियल संचालन 25 दिसंबर 2025 से स्टार्ट हो सकता है। ऐसे में क्रिसमस 2025 के मौके पर यात्री इस आलीशान और हाईटेक इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। इस एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद मुंबई के मौजूदा हवाईअड्डे छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों का भार कम होने का अनुमान है। ऐसे में माना जा रहा है कि नवी मुंबई के एयरपोर्ट से मुंबई महानगर क्षेत्र की बढ़ती विमानन आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकेगा।
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हर घंटे होगी 10 उड़ानों की आवाजाही
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि शुरुआत में नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह 8 से रात 8 बजे तक ही विमानों का संचालन किया जाएगा। 12 घंटे के परिचालन के दौरान हर घंटे 10 उड़ानों की आवाजाही की जा सकेगी। वहीं, फरवरी 2026 तक एयरपोर्ट के संचालन को 24 घंटे करने की योजना है। फरवरी में रोजाना 34 डेस्टिनेशन को कवर किया जाएगा। बताया जा रहा कि नए एयरपोर्ट से पहली उड़ान इंडिगो कंपनी की होगी, जोकि बेंगलुरु से नवी मुंबई आएगी। नवी मुंबई पर इंडिगो के अलावा, एयर इंडिया एक्सप्रेस और अकासा एयर एयरलाइन्स की भी फ्लाइट्स का संचालन होगा।
एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले लोगों को मिलेंगी कई एडवांस सुविधाएं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले यात्रियों को कई प्रकार की हाईटेक सुविधाएं दी जाएंगी। इस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लोगों को एडवांस चैकिंग लगैज सिस्टम देखने को मिलेगा। इससे एयरपोर्ट पर आने के बाद यात्री काफी कम टाइम में विमान पर सवार हो सकेंगे। साथ ही यात्रियों के खान-पान के लिए वर्ल्डक्लास लेवल के साथ कई फूड स्टॉल और रेस्ट एरिया को विकसित किया गया है। वहीं, एयरपोर्ट की सुरक्षा संभालने वाली आर्म फोर्स सीआईएसएफ यानी सेंट्रल इंडस्ट्रिल सिक्योरिटी फोर्स ने बीते महीने के आखिर में अपने जवानों की तैनाती कर दी है। हालांकि, अभी तक एयरपोर्ट के संचालन को लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
