Munawar Faruqui: बिग बॉस 17 के विनर और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को जान से मारने की प्लानिंग चल रही थी। इसका खुलासा खुद दिल्ली पुलिस ने किया है। दिल्ली पुलिस ने हरियाण के रहने वाले दो क्रिमनल राहुल और साहिल को पकड़ा है। इन दोनों ने बताया है कि, मुनव्वर फारूकी को मारने की सुपारी जानें- माने गुंडे रोहित गोदारा ,गोल्डी बराड़ और वीरेंद्र चारण की तरफ से दी गई थी। दिल्ली पुलिस को दोनों अपराधियों के गलत इरादों की खबर जब हुई तो उन्होंने कड़ा एक्शन लेते हुए राहुल और साहिल को धर दबोचा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Munawar Faruqui को मारने की प्लानिंग करने वाले साहिल और राहुल कौन हैं?
मुनव्वर फारूकी को मारने का प्लान बनाने वाले राहुल और साहिल कोई मामूली अपराधी नहीं हैं। पुलिस में पहले ही इनके नाम कई केस दर्ज हैं। दोनों को हरियाणा पुलिस ढूंढ रही थी। मुनव्वर फारूकी को मारने की प्लानिंग करने वाला राहुल साल 2024 में हुए यमुनानगर तिहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। पुलिस उसे लंबे सेमय से ढूंढ रही थी। वहीं, साहिल की भी क्राइम हिस्ट्री बताई जाती है। फिलहाल दिल्ली पुलिस जैतपुर-कालिंदी कुंज रोड पर दोनों को गिरफ्तार कर चुकी है। मुनव्वर फारूकी की रेकी दोनों अपराधी लंबे समय से कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने बंगाल, बेंगलुरु और मुम्बई तक रेकी की है। आपको बता दें, गोल्डी बरारा का गैंग सलमान खान , दिशा पाटनी और कपिल शर्मा जैसे बड़े बॉलीवुड सेलिब्रेटीज को भी धमका चुके हैं।
Munawar Faruqui की कितनी बीवियां हैं।
मुनव्वर फारूकी की पहली पत्नी से तलाक हो गया था। उनका पहली शादी से एक बेटा है। कॉमेडियन ने अभी हालहि में महज़बीन से शादी की है। दोनों अपनी जिंदगी में बहुत खुश हैं।
मुनव्वर फारूकी की नेट वर्थ कितनी है?
मुनव्वर फारूकी बिग बॉस 17 के विनर रहे हैं। इसके साथ इन दिनों ‘पति-पत्नी और पंगा’ शो में दिख रहे हैं। उनके पास काम की कमी नहीं है। मुनव्वर फारूकी की नेटवर्थ 8 से 10 करोड़ के बीच बताई जाती है।
बिग बॉस 17 के विनर की कितनी गर्लफ्रेंड हैं?
मुनव्वर फारूकी का नाम वैसे तो कई सारी लड़कियों के साथ जुड़ा है लेकिन नाजिला और आयशा खान से अफेयर की बात उन्होंने खुद की कबूली थी।
मुनव्वर फारूकी के टीवी शो कौन-कौन से हैं?
कॉमेडियन ‘लॉक अप’ के पहले सीजन के विनर रहे हैं। बिग बॉस 17 शो की ट्रॉफी भी उन्होंने ही जीती थी। एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग के साथ-साथ वह ‘फर्स्ट कॉपी’ शो में दिख चुके हैं।फिलहाल वो ‘द सोसायटी’ नाम के शो में नजर आएंगे।