Home मनोरंजन Rakhi Sawant ने ट्रंप की बेटी खुद को बताकर बिग बॉस 19...

Rakhi Sawant ने ट्रंप की बेटी खुद को बताकर बिग बॉस 19 फेम तान्या मित्तल की उड़ाई धज्जियां, कहा ‘तुमसे खूबसूरत मेरी साड़ी’

Rakhi Sawant: राखी सावंत ने डोनाल्ड ट्रंप को बताया अपना पिता और इसके साथ ही बिग बॉस 19 की तान्या मित्तल की फिरकी लेती हुई नजर आई। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है जिसने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है और लोग इस वीडियो को देखकर लोटपोट हो रहे हैं।

Rakhi Sawant
Photo Credit- Google Rakhi Sawant

Rakhi Sawant: लंबे समय के बाद एक बार फिर राखी सावंत आ चुके हैं और इस बार एक बड़े दावे के साथ लोगों के बीच सनसनी मचा गई। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपना पिता बताते हुए कैमरे पर इतराती हुई राखी सावंत ने बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट तान्या मित्तल पर कटाक्ष करती हुई दिखी। सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं जहां राखी सावंत जो कहती हुई नजर आती है वह देख आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है। खुद को डोनाल्ड ट्रंप की बेटी बताते हुए तान्या मित्तल की क्लास लगाती हुई ड्रामा क्वीन नजर आई है। आइए जानते हैं वीडियो में क्या कहा उन्होंने।

Rakhi Sawant ने बिग बॉस 19 की तान्या मित्तल को क्यों कहा फेंकू

राखी सावंत पति-पत्नी और पंगा में अविका गौर और मिलिंद चंदवानी की शादी में शिरकत करने के लिए पहुंची और इस दौरान पैपराजी के साथ बातचीत करते हुए कहती है कि फेंकना बंद करो तान्या मित्तल मैं तुमसे बड़ी फेकू हूं। वह कहती है कि “मेरी साड़ी देखो तान्या तुमसे खूबसूरत मेरी साड़ी है मेरे जेवर तुम्हारी तरह नकली नहीं है। मेरा असली डायमंड है।” वह भर भर कर तान्या मित्तल की बेइज्जती करती है। लंबे समय से तान्या मित्तल की अमीरी एक पहेली बन चुकी है जिस पर कई मजेदार सोशल मीडिया रील भी वायरल होते रहते हैं।

ड्रामा क्वीन ने डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर किया मजेदार दावा

बता दें कि राखी सावंत इसके अलावा एक और वजह से काफी चर्चा में है जहां वह पैपराजी के साथ बात करती हुई कहती हैं कि “मेरी मां ने चिट्ठी छोड़ी थी कि तुम्हारा असली पापा डोनाल्ड ट्रंप है मेरी मां इस दुनिया में नहीं है।” वह कहती है कि मेरे नेकलेस मेरे डैडी ट्रंप ने अमेरिका से भेजा है। यह 500 करोड़ की है। राखी सावंत फिलहाल चर्चा में है जहां तान्या मित्तल को लेकर उन्होंने जिस तरह से अपनी बात रखी है उसने भी लोगों का ध्यान खींचा है। बिग बॉस 19 को लेकर भी ड्रामा क्वीन सुर्खियों में आ चुकी है। गौरतलब है कि राखी सावंत कभी शर्लिन चोपड़ा के साथ कंट्रोवर्सी तो कभी अपनी शादी और कभी पहले पति को लेकर चर्चा में होती है।

Exit mobile version