गुरूवार, जुलाई 10, 2025
होममनोरंजनदो भाई दोनों पे कार्रवाई! क्या हुआ जब Munawar Faruqui मेट Samay...

दो भाई दोनों पे कार्रवाई! क्या हुआ जब Munawar Faruqui मेट Samay Raina, देखें क्यों YouTube पर टॉप 10 में ट्रेंड कर रहा वीडियो

Date:

Related stories

Munawar Faruqui: समय रैना काफी मुश्किलों को झेलने के बाद अब जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं और इस दौरान उनके हितेशी बने मुनव्वर फारूकी के साथ उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस को वह समय याद होगा जब इंडियाज गोट लेटेंट को लेकर कंट्रोवर्सी के बीच Munawar Faruqui ने अपना सपोर्ट Samay Raina को दिखाया था। इस सबके बीच दोनों की जब मुलाकात होती है तो किस कदर धमाल मचता है इसकी झलक सोशल मीडिया पर फिलहाल चर्चा में है। टेली चक्कर इंस्टाग्राम अकाउंट से इसकी झलक दिखाई गई है जहां वे यह कहते हुए नजर आते हैं कि दो भाई दोनों पे कार्रवाई।

Samay Raina और मुनव्वर फारूकी की मस्ती यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड

जहां तक बात करें समय रैना और Munawar Faruqui की मुलाकात की तो दोनों मुनव्वर की फर्स्ट कॉपी वेब सीरीज को प्रमोट करते हुए दिखे जिसका वीडियो मुनव्वर ने यूट्यूब चैनल से शेयर किया है। इसमें दोनों भाई की मस्ती जबरदस्त नजर आ रही है। इस दौरान Samay Raina यह कहते हुए नजर आते हैं, “दोनों भाई दोनों पे कार्रवाई”। मुनव्वर फारुकी हामी भरते हुए दिखते हैं। यह वीडियो वाकई मजेदार है और यही वजह है कि यह फिलहाल यूट्यूब पर नंबर 7 पर ट्रेंड कर रही है।

समय रैना और Munawar Faruqui ने करवा दी फैंस की मौज

19 मिनट 41 सेकंड के मुन्नवर फारूकी के वीडियो से Samay Raina वाले पार्ट को देखकर लोग क्रेज़ी नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं भाई ने मौज कर दी मजा आ गया। मुनव्वर फारूकी समय रैना को एक फ्रेम में देखकर निश्चित तौर पर फैंस को तोहफा मिला है और उनके इस वीडियो को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं। इसे 5 लाख से ज्यादा लोग होंगे व्यूज मिले हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए Munawar Faruqui ने कैप्शन में लिखा, “मार्केटिंग का कीड़ा फर्स्ट कॉपी दोस्तों के साथ।” जिसमें फराह खान के अलावा समय रहना भी दिखाई देते हैं

गौरतलब है कि Amazon MX Player पर मुनव्वर फारूकी की वेब सीरीज फर्स्ट कॉपी रिलीज हुई है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories