Nayanthara: पिछले लंबे समय से यह बात लगातार चर्चा में बनी हुई है कि टॉक्सिक में नयनतारा यश की बहन के किरदार में नजर आने वाली है। इस सबके बीच उनका फर्स्ट लुक जारी किया गया जो निश्चित तौर पर हुमा कुरैशी और कियारा आडवाणी को टक्कर देने के लिए काफी है। ब्लैक लुक में नयनतारा के इस अवतार को देखकर निश्चित तौर पर उनके फैंस क्रेजी हो जाएंगे जो जबरदस्त है। यह लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है। नयनतारा के लुक को देखने के बाद यूजर्स कमेंट करके पीछे नहीं है और तारीफ करते दिखे हैं जो वाकई खास है।
Nayanthara के स्टाइलिश लुक को देख फैंस हुए दीवाने
टॉक्सिक में नयनतारा के इस लुक की बात करें डीप नेकलाइन ब्लैक ड्रेस में वह नजर आ रही है जिसका एक स्लीव फूल है और गोल्डन ब्रेसलेट को कैरी करती दिखी है। खुले बाल और स्मोकिंग आई मेकअप में नयनतारा का लुक देखने लायक है। हाथ में बंदूक के साथ फुल लेंथ बूट्स में स्टाइलिश लेडी बॉस नजर आ रही है। चेहरे पर इंटेंस और एक्सप्रेशन कमाल का है।उसे देखकर लोग लाजवाब बता रहे हैं।
नयनतारा को टॉक्सिक में देखकर क्या बोल रहे यूजर्स
फैंस के बीच सबसे इंतजार की जाने वाली फिल्म टॉक्सिक से नयनतारा के लुक को शेयर करते हुए लिखा गया, “पेश है नयनतारा गंगा के रूप में बड़ों के लिए एक टॉक्सिक परियों की कहानी में। जहां तक इस फिल्म की बात करें तो यह 19 मार्च 2006 को रिलीज हो सकती है। इसमें यश के अपोजिट कियारा आडवाणी दिखाई देने वाली है और इसके अलावा हुमा कुरैशी भी नजर आएंगी। गीतू मोहनदास के निर्देशन में बनने वाली टॉक्सिक से नयनतारा के लुक को देखकर जहां एक यूजर ने सीईओ ऑफ इंडियन सिनेमा कहा तो एक ने इसे लाजवाब बताया। फैंस तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।
इसमें कोई शक नहीं है कि टॉक्सिक के हर एक लुक से फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा रही रही है। वहीं कहा जा रहा है कि यश के लुक को उनके जन्मदिन यानी 8 जनवरी को रिविल किया जा सकता है।






