Sunday, December 1, 2024
HomeमनोरंजनDhanush संग विवाद के बीच बच्चे के लिए 'योद्धा' बनी Nayanthara, जन्मदिन...

Dhanush संग विवाद के बीच बच्चे के लिए ‘योद्धा’ बनी Nayanthara, जन्मदिन पर Rakkayi से क्या लोगों को कर पाई इम्प्रेस

Date:

Related stories

Nayanthara: साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी नयनतारा (Nayanthara) फिलहाल धनुष (Dhanush) के साथ कंट्रोवर्सी को लेकर काफी चर्चा में है। एक तरफ उन्हें 10 करोड रुपए का लीगल नोटिस मिला तो दूसरी तरफ आज यानी 18 नवंबर को जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म Rakkayi के टाइटल टीजर की अनाउंसमेंट कर दी है। दूसरी तरफ नेटफ्लिक्स पर उनकी जिंदगी पर आधारित Nayanthara Beyond The Fairytale भी स्ट्रीम हो चुकी है लेकिन Rakkayi का टाइटल टीजर देखने के बाद क्या कह रहे हैं यूजर्स? क्या नयनतारा को मिला फैंस से प्यार, आइए देखते हैं क्या है इसमें खास जिसकी वजह से साउथ एक्ट्रेस एक बार फिर चर्चा में आ गई है।

क्या है Nayanthara की Rakkayi टाइटल टीजर में खास

जहां तक Rakkayi टाइटल टीजर की बात करें तो इसमें दिखाया जाता है कि अंधेरे के बीच एक राक्षस की झलक नजर आती है। फिर अपने बच्चों को बचाने के लिए हाथ में हथियार लेकर निकलती हैं नयनतारा और इस दौरान उनके चेहरे का एक्सप्रेशन और आंखों में बदले की भावना देखने लायक है। इस इंटेंस लुक को शेयर करते हुए नयनतारा ने फिल्म के बारे में लोगों को जानकारी दी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ऐसे देश में जहां न्याय केवल एक स्मृति बनकर रह गया है एक मां रहती थी जिसकी दुनिया उसका बच्चा था लेकिन जब उसकी बेटी की जान को एक राक्षस से खतरा हो जाता है।वह भागती नहीं वह लड़खड़ाती नहीं बस वह युद्ध की घोषणा करती है। Rakkayi।”

Nayanthara की Rakkayi को देख क्या बोल रहे यूजर्स

नयनतारा की फिल्म Rakkayi के टाइटल टीज़र को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स फैन हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा लगता है कुछ बड़ा होने वाला है तो एक ने कहा बस इसी का इंतजार था। एक यूजर ने कहा नयनतारा इस बार फिर धमाका करेगी तो एक ने लिखा रोंगटे खड़े हो गए तो दूसरे ने कहा फायर। एक फैन ने तारीफ में कहा, “वाह लेडिज सुपरस्टार एक और स्टनिंग लुक में।”

Rakkayi एक्ट्रेस Nayanthara और Dhanush की कंट्रोवर्सी

Rakkayi फिल्म की अनाउंसमेंट से पहले धनुष के साथ नयनतारा की कंट्रोवर्सी काफी विवादों में है। जहां नेटफ्लिक्स पर उनकी जिंदगी पर आधारित नयनतारा बियोंड द फेयरी टेल रिलीज हुई। धनुष के प्रोडक्शन में बनी ‘नानुम राउडी धान’ से 3 सेकंड की एक छोटी क्लिप को अपनी डॉक्युमेंट्री में इस्तेमाल करने की वजह से धनुष ने उन्हें 10 करोड का लीगल नोटिस भेजा। इसके जवाब में नयनतारा भी मुखर हुई थी हालांकि बाद में यूजर्स का एक वर्ग एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगा था। हालांकि अब Rakkayi की अनाउंसमेंट के बाद नयनतारा के फैंस क्रेजी हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories