Tuesday, January 14, 2025
Homeमनोरंजनफायर Comeback! नए साल पर इस एक्टर संग नई कहानी लेकर आई...

फायर Comeback! नए साल पर इस एक्टर संग नई कहानी लेकर आई Nayanthara, पोस्टर देख क्या कह रहे फैंस

Date:

Related stories

Nayanthara: न्यू ईयर 2025 का आगाज होने के साथ नयनतारा के फैंस को तोहफा मिला है क्योंकि उनकी एक और फिल्म Dear Students की अनाउंसमेंट हो गई है। कहने में दो राय नहीं है कि इस फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ उनका फर्स्ट लुक भी सोशल मीडिया पर चर्चा में है। एक बार फिर अपने फैंस को दीवाना बनाने की तैयारी में नयनतारा नजर आ रही है। खास बात यह है कि डियर स्टूडेंट्स में उनके साथ नजर आएंगे Nivin Pauly और इसकी अनाउंसमेंट भी काफी अलग अंदाज में की गई है। नए साल पर नई कहानी लेकर Nayanthara आ गई है और ऐसे में फैंस की दीवानगी बढ़ गई।

Dear Students में Nivin Pauly संग नजर आएगी Nayanthara

दरअसल डियर स्टूडेंट्स फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ निविन पॉली ने एक पोस्ट किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ” नया साल और नई कहानी 2025 में इस रोमांचक यात्रा के लिए तैयार हो रहा हूं।” हालांकि इसमें फिल्म के बारे में कुछ भी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन नयनतारा Dear Students में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आने वाली है। एक्टर एक तस्वीर भी शेयर करते हुए दिखे जिसमें Nayanthara मुस्कुराती हुई नजर आ रही है।

Dear Students को लेकर उत्साहित दिखे Nayanthara और Nivin Pauly के फैंस

वहीं Nayanthara की फिल्म डियर स्टूडेंट्स की अनाउंसमेंट के बाद एक यूजर ने लिखा, ” सुपर कम बैक।” तो दूसरे ने कहा नयनतारा माइंड ब्लोइंग। एक यूजर ने कहा इंतजार नहीं कर सकता तो एक ने कहा वाह। एक ने लिखा वेटिंग तो दूसरे ने कहा यह चेतावनी है कि वार होने वाली है। एक फैन ने लिखा लेडी सुपरस्टार नयनतारा बॉलीवुड में आ गई है वापस तो एक ने कहा इंतजार नहीं कर सकता नयनतारा और निविन पॉली।

जहां तक बात करें नयनतारा की तो वह अपनी फिल्मों को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई है। फैंस उन्हें हाल ही में नयनतारा बियोंड द फेयरीटेल में उनकी डॉक्यूमेंट्री को नेटफ्लिक्स पर काफी पसंद किया तो वही बहुत जल्द वह Rakkayie में भी नजर आएंगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories