Neha Kakkar: बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ की आवाज़ के लोग दिवीने है। फैन्स अक्सर उनके गाने और शोज़ का इंतज़ार बेसब्री से करते रहते है। इतना ही नही लोग उनके हॉट और बोल्ड अंदाज़ पर भी फिदा नज़र आते है। इसी बीच नेहा कक्कड़ ने अपने नए लाइव शो की घोषणा की है। जानकारी के लिए बता दे कि इस बार नेहा कक्कड़ दिल्ली से सटे शहर में अपनी आवाज़ से जलवा बिखेरती नज़र आएंगी। ऐसे में अगर आप दिल्ली या दिल्ली के आस पास के शहर में रहते है तो ये खबर आपके लिए है। पूरी जानकारी के लिए खबर को अंत तक जरूर पढ़े।
Neha Kakkar इस दिन करेंगी दिल्ली एनसीआर में लाइव शो
बता दे कि नेहा कक्कड़ ने अपने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दि है कि वो जल्द ही दिल्ली से सटे गुरुग्राम में अपना जलवा दिखाती नज़र आएंगी। बता दे कि नेहा का ये शो यश बैन्क के अंतरगत हो रहे बॉलीवुड म्यूजिक प्रोजेक्ट के तहत की गई है। वही बात अगर नेहा कक्कड़ के लाइव शो के डेट की करे तो नेहा कक्कड़ 21 और 22 फरवरी को गुरुग्राम के बैकयार्ड स्पोर्टस् कॉमप्लेक्स में परफॉर्म करती नज़र आएगी। जानकारी के लिए बता दे कि Neha Kakkar के इस लाइव शो की टिकट्स को लोगो के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। ऐसे में एगर आप भी नेहा कक्कड़ के इस शो को लाइव देखना चाहते है तो @districtupdates पर जाकर टिकट खरीद सकते है।
विदेश के इस शहर में भी मचेगी नेहा कक्कड़ की धूम
इसके अलावा बात अगर नेहा कक्कड़ की करे तो हाल ही में नेहा कक्कड़ ने एक नए गाने को रिलीज़ किया था। गाने को फैन्स के तरफ से खूब प्यार मिलता दिखाई दे रहा है। इसके अलावा बात अगर Neha Kakkar के बाकी लाइव शो की करे तो 22 और 23 मार्च को नेहा कक्कड़ सिडनी और मेलबर्न में अपने लाइव शो को करने वाली है। इसकी जानकारी भी नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए लोगो को दिया है।