Home मनोरंजन Nehal Chudasama ने जानबूझकर बसीर अली संग बनाया लव एंगल! बिग बॉस...

Nehal Chudasama ने जानबूझकर बसीर अली संग बनाया लव एंगल! बिग बॉस 19 के बाद राहें हुई जुदा, एक-दूसरे को किया अनफॉलो

Nehal Chudasama: बिग बॉस 19 से बाहर आते ही क्या नेहल चुडासमा और बसीर अली ने अपनी राहें जुदा कर ली है। आइए जानते हैं क्यों इस तरह की हवा उड़ी है और क्या है पूरी खबर जिसने लोगों को हैरान कर दिया। क्या वाकई सोशल मीडिया पर एक दूसरे को फॉलो नहीं करते बिग बॉस 19 एक्स फेम।

Nehal Chudasama
Photo Credit- Google Nehal Chudasama

Nehal Chudasama: बिग बॉस 19 के फैंस को बसीर अली और नेहल चुडासमा के डबल एविक्शन का झटका लगा और यह बात बहुत लोग हजम नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें अपना सपोर्ट दिखा रहे हैं क्योंकि दोनों के लव एंगल को फैंस ने प्यार दिया था। बिग बॉस 19 से एविक्शन के बाद खबरें यह आ रही है कि दोनों ने अपनी राहें जुदा कर ली है और वे साथ नहीं हैं। इतना ही नहीं यूजर्स ने यह भी खोज निकाला कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी दोनों एक दूसरे को फॉलो नहीं करते हैं। आखिर क्या है पूरी खबर जिसने लोगों को चौंका दिया।

Nehal Chudasama और बसीर अली का क्या टूट गया रिश्ता

दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बसीर अली और नेहल चुडासमा के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं जहां दिखाया जाता है कि इंस्टाग्राम पर वे एक दूसरे को फॉलो भी नहीं करते है। जहां बिग बॉस 19 में दोनों एक जबरदस्त केमिस्ट्री शेयर कर रहे थे तो वहीं घर से निकलने के तुरंत बाद इस तरह एक दूसरे को अनफॉलो करना लोगों को हैरान कर रहा है। यह निश्चित तौर पर कई सवाल को जन्म दे रहा है।

बसीर अली के खिलाफ हुआ फैंस तो नेहल चुडासमा ने लुटाया प्यार

हद तो तब हो गई जब एक फैन द्वारा नेहल चुडासमा को वार्निंग दी गई कि बसीर अली उनके बारे में गलत प्रतिक्रिया मीडिया इंटरव्यू में दे रहे हैं। उनका कहना है कि नेहल चुडासमा ने इस एंगल की शुरुआत की थी। इसके साथ ही उस स्क्रीनशॉट को नेहल ने बिग बॉस 19 से एविक्त होने के बाद शेयर किया है जहां फैंस ने कहा कि उनके पास हुए सभी क्लिप मौजूद है जिसमें बसीर नेहल के बारे में बात करते हैं। वहीं इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए नेहल चुडासमा ने सिर्फ इतना कहा कि इस प्यार के लिए धन्यवाद। हालांकि इस पर फिलहाल बसीर अली की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है।

क्या बिग बॉस 19 के लिए थी दोस्ती

बीते दिन नेहल चुडासमा से जब यह सवाल किया गया था कि क्या बसीर अली के साथ उनका एंगल घर के बाहर देखने को मिलेगा। इस पर वह जवाब देते हुए कहती हैं कि फिलहाल तो नहीं। अब ऐसे में क्या बिग बॉस घर से निकलने के साथ ही दोनों ने अपने अलग-अलग रास्ते अपना लिए हैं यह देखना दिलचस्प है क्योंकि कुछ लोगों का कहना है कि दोनों ने सिर्फ गेम के लिए लव एंगल बनाया था। वैसे यह सिर्फ यूजर्स की राय है।

Exit mobile version